menu-icon
India Daily

'सैयारा' के बाद 'शक्ति शालिनी' में चलेगा अनीत पड्डा का जादू, आयुष्मान खुराना ने यूं किया एक्ट्रेस का वेलकम

फिल्म 'सैयारा' से हर किसी के दिलों में छाने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब 'शक्ति शालिनी' से अपना जादू बिखेरने वाली हैं. अनीत को इस फिल्म में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना ने एक्ट्रेस को लेकर एक स्टोरी लगाई जो काफी वायरल हो रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shakti Shalini
Courtesy: social media

बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 'सैयारा' से चर्चा बटोरने वाली अभिनेत्री अनीत पड्डा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी फिल्म 'शक्ति शालिनी' में मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म में उन्होंने कियारा आडवाणी की जगह ली है. 

फिल्म का पहला लुक हाल ही में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने पेश किया गया. इस खास मौके पर आयुष्मान खुराना ने अनीत को पंजाबी अंदाज में स्वागत किया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. शनिवार को आयुष्मान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनीत को बधाई देते हुए लिखा, 'मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में स्वागत है अनीत पड्डा, पंजाबी आ गए ओये.'

aneet post
aneet post instagram

एक्टर ने आगे लिखा- 'एक सपने देखने वाले से दूसरे के लिए अपने सपनों का पीछा करते रहो. कुछ भी असंभव नहीं है. पंजाब से किसी को इतना गर्व महसूस कराते देख गर्व हो रहा है. 'शक्ति शालिनी' में तुम्हें चमकते देखने का इंतजार है. आगे बढ़ो, अनीत!' इस दिल छू लेने वाले मैसेज ने अनीत का उत्साह और बढ़ा दिया. 

आयुष्मान के इस अंदाज से खुश हुईं अनीत

अनीत ने आयुष्मान के इस गर्मजोशी भरे स्वागत का जवाब देते हुए लिखा, 'यह पंजाबी वाइब तो पहले ही छा गया है! :) खुराना जी का मुंडा हमेशा की तरह धमाल मचा रहा है. बहुत-बहुत शुक्रिया, यह स्वागत मेरे लिए और भी खास है क्योंकि यह उस शख्स से आया है, जिसे मैं बहुत मानती हूं. इस प्यार भरे स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं.'

'शक्ति शालिनी' में अनीत को देखने के लिए फैंस बेकरार

उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री को लेकर उत्साहित हैं. 'शक्ति शालिनी' मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की एक और रोमांचक पेशकश है, जो हंसी और डर का अनोखा मिश्रण लेकर आ रही है. अनीत पड्डा का इस यूनिवर्स में शामिल होना उनके करियर का एक बड़ा कदम है. उनकी पहली फिल्म 'सैयारा' में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था और अब 'शक्ति शालिनी' में वह अपने अभिनय का नया रंग दिखाने के लिए तैयार हैं.

क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. आयुष्मान खुराना और अनीत पड्डा दोनों ही पंजाबी मूल के हैं और उनका यह जुड़ाव फैंस को और भी उत्साहित कर रहा है. अब फैंस को इंतजार है कि 'शक्ति शालिनी' में अनीत का किरदार क्या जादू बिखेरेगा.