'लाश' बनकर सतीश शाह ने लगवाए थे ठहाके, कॉमेडी टाइमिंग ने जीता दिल


Antima Pal
2025/10/25 17:13:57 IST

अस्पताल में ली अंतिम सांस

    शनिवार को किडनी फेलियर के कारण मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Credit: social media

दोस्त ने दुखद खबर की पुष्टि की

    उनके करीबी दोस्त और निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की पुष्टि की.

Credit: social media

कॉमेडी से जीते लाखों दिल

    सतीश शाह की कॉमेडी टाइमिंग और अनोखे अंदाज ने लाखों दिलों को जीता था.

Credit: social media

मुबंई में हुआ था जन्म

    सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था.

Credit: social media

डी’मेलो का किरदार आज भी दिलों में जिंदा

    1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में उनका किरदार डी’मेलो दर्शकों को आज भी याद है.

Credit: social media

'लाश' से लोग हुए थे हंसी से लोटपोट

    इस फिल्म में वह एक ‘लाश’ के रोल में नजर आए, जिसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो गए.

Credit: social media

हर एक किरदार ने घर-घर में किया मशहूर

    इसके अलावा ‘ये जो है जिंदगी’ में उनके अलग-अलग किरदारों ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया.

Credit: social media

‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ से मिली खास पहचान

    सतीश शाह को असली पहचान टीवी सीरीज ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ से मिली.

Credit: social media

कॉमेडी टाइमिंग से जीता सबका दिल

    इस शो में उन्होंने इंद्रजीत सराभाई यानी इंदूभाई का किरदार निभाया था और सतीश शाह ने कॉमेडी टाइमिंग ने सबका दिल जीता है.

Credit: social media
More Stories