menu-icon
India Daily

कब और कहां होगा दिग्गज एक्टर सतीश शाह का अंतिम संस्कार? सामने आई डिटेल्स

कॉमेडी के बादशाह और दिग्गज एक्टर सतीश शाह के निधन से इस समय इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. हर कोई एक्टर के जाने से सदमे में हैं. चलिए जानते हैं कि एक्टर का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Satish Shah Funeral
Courtesy: social media

मुंबई: मनोरंजन जगत को एक और बड़ा झटका लगा है. दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वह 74 साल के थे. किडनी फेलियर के कारण उनकी यह जिंदगी खत्म हुई, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में हार्ट अटैक का भी जिक्र है, जिसकी पुष्टि डॉक्टरों के फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.

कुछ महीनों पहले ही उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की खबर ने फैंस और इंडस्ट्री को लोगों को गहरा सदमा दिया है. सतीश शाह के पार्थिव शरीर को फिलहाल खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में रखा गया है. उनके मैनेजर के अनुसार रविवार, 26 अक्टूबर को अंतिम संस्कार मुंबई के बांद्रा स्थित उनके निवास पर किया जाएगा.

26 अक्टूबर को सतीश शाह को दी जाएगी अंतिम विदाई

दोपहर में अंतिम दर्शन के बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विदाई दी जाएगी. परिवार ने शोक संतप्त होने के कारण ज्यादा डिटेल्स अभी शेयर नहीं की हैं, लेकिन अपडेट्स जल्द जारी होने की उम्मीद है. उनके 30 साल पुराने पर्सनल असिस्टेंट रमेश कडाताला ने बताया कि सतीश घर पर ही अचानक बीमार पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को गुजरात के मांडवी में हुआ था. उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से पढ़ाई की और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ट्रेनिंग ली. थिएटर से करियर शुरू करने वाले सतीश ने 250 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी शोज में काम किया. 1983 की कल्ट क्लासिक ‘जाने भी दो यारो’ में उनके मल्टीपल किरदारों ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

पत्नी मधु शाह भी हैं अभिनेत्री

टीवी पर ‘ये जो है जिंदगी’ ने उन्हें घर-घर पहचान दी, लेकिन ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ के इंद्रावदन सराभाई ने उन्हें अमर कर दिया. ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘हम्म साथ-साथ हैं’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स में उनके कॉमिक रोल्स यादगार हैं. वे ‘कॉमेडी सर्कस’ के जज भी रहे और एफटीआईआई सोसाइटी के मेंबर थे. उनकी पत्नी मधु शाह भी अभिनेत्री हैं और उनका एक बेटा है.