menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: मानसून से पहले दिल्ली में उमस की मार, कई राज्यों में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी भारत के कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 30 जून को कोंकण और गोवा के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj ka Mausam
Courtesy: Pinterest

Weather Update: मानसून भारत के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच चुका है, जहां जमकर बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात और तमाम दूसरे राज्यों में कई जगहों पर बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राहत की बात यह है कि राजधानी दिल्ली में मानसून पूरे जोर-शोर से पहुंचा है, जहां बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी से सटे इलाकों में बारिश हो रही है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी इन दिनों भारी बारिश के कारण नदी-नाले और तालाब सब उफान पर हैं. पहाड़ों पर भी भारी बारिश हो रही है. उत्तराखंड में बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. किस जगह कैसा मौसम रहने वाला है, इसकी विस्तृत जानकारी आप नीचे पा सकते हैं.

राजस्थान में मौसम कैसा रहेगा?

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटों से कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. आईएमडी ने 25 से 27 जून तक बीकानेर संभाग में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से 27 जून से राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं.

बिहार मानसून अलर्ट: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का अपडेट

आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड, असम और केरल में भारी बारिश की आशंका है. बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की भी आशंका है. मध्य भारत में हल्की बारिश के आसार दिख रहे हैं. यहां अगले कुछ दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यहां भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा पश्चिमी यूपी और राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

इन इलाकों में भी बारिश

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी भारत के कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 30 जून को कोंकण और गोवा के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुडुचेरी, सिक्किम और नगालैंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका है.

सम्बंधित खबर