menu-icon
India Daily

जहां हुआ था राजा रघुवंशी का मर्डर वहां बने 'राजा मेमोरियल व्यू प्वाइंट', जानें किसने की मेघालय के CM कोनराड संगमा से ये मांग?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष जेम्स सिमियोंग ने मेघालय सरकार से पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में "राजा मेमोरियल व्यू प्वाइंट" स्थापित करने की मांग की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Raja Memorial View Point
Courtesy: X

Raja Memorial View Point: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष जेम्स सिमियोंग ने मेघालय सरकार से पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में "राजा मेमोरियल व्यू प्वाइंट" स्थापित करने की मांग की है. यह प्रस्ताव न केवल एक पर्यटक आकर्षण के रूप में काम करेगा, बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा और नैतिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने वाला जागरूकता केंद्र भी बनेगा.

इंदौर के 28 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी ने 11 मई 2025 को अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) के साथ विवाह किया था. नवविवाहित जोड़ा 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचा. लेकिन 23 मई को सोहरा के प्रसिद्ध वेइसाडोंग झरने के पास यह सपनों भरा हनीमून एक त्रासदी में बदल गया. उस दिन, राजा और सोनम लापता हो गए. 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव एक गहरी खाई में झरने के पास मिला, जिसने इस मामले को सनसनीखेज बना दिया.

सनसनीखेज हत्या और पुलिस कार्रवाई

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने इस हत्या के सिलसिले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाह (21) के साथ-साथ आनंद सिंह कुर्मी, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, लोकेंद्र सिंह तोमर, सिलोम जेम्स और बल्ला अहिरवार शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, हत्या में दो छुरों का उपयोग किया गया था, और सभी आरोपी वर्तमान में पुलिस या न्यायिक हिरासत में हैं.

"राजा मेमोरियल व्यू प्वाइंट" का प्रस्ताव

जेम्स सिमियोंग ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा को पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह के कार्यालय के माध्यम से एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने सोहरा में "राजा मेमोरियल व्यू प्वाइंट" स्थापित करने का अनुरोध किया. सिमियोंग ने अपने पत्र में कहा, "प्रस्तावित स्मारक न केवल पीड़िता और उनके परिवारों को सम्मानित करेगा, बल्कि एक पर्यटक आकर्षण का केंद्र भी बनेगा, जो भारत के सभी हिस्सों से आगंतुकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आकर्षित करेगा. स्मारक का दृश्य महिलाओं की सुरक्षा, पर्यटकों की सुरक्षा और नैतिक जिम्मेदारी के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देने वाला एक नागरिक शिक्षा स्थल बन सकता है."

पर्यटक सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा

सिमियोंग का यह प्रस्ताव मेघालय के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा दे सकता है. सोहरा, जो पहले से ही अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, इस स्मारक के साथ एक नया आयाम प्राप्त कर सकता है. यह स्मारक न केवल राजा रघुवंशी की स्मृति को जीवित रखेगा, बल्कि पर्यटकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

मेघालय सरकार से मांग 

सिमियोंग ने सरकार से इस स्मारक को त्रासदी स्थल के पास या उसके आसपास विकसित करने का आग्रह किया है. यह कदम न केवल मेघालय के पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. मेघालय पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मामले में न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है, और अब सरकार से इस स्मारक के निर्माण की उम्मीद की जा रही है.