Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत से दक्षिण तक मानसून का प्रकोप, कई राज्यों में अलर्ट, भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

Weather Update: देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया ने बारिश को और तेज कर दिया है. यूपी, बिहार, एमपी, ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा है. IMD ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Social Media
Km Jaya

Weather Update: देशभर में मानसून ने एक बार फिर गति पकड़ ली है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते मौसम अधिक सक्रिय हो गया है, जिससे देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. कहीं मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है तो कहीं हल्की फुहारें लोगों को राहत दे रही हैं.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और उत्तर तेलंगाना में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. असम, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है.

उत्तर भारत का हाल

बिहार में भी हालात गंभीर होते जा रहे हैं. IMD पटना ने 25 जुलाई को 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें जहानाबाद, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, लखीसराय, कटिहार, नालंदा, गया, खगड़िया और भागलपुर शामिल हैं. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और किसानों को खुले में काम न करने की सलाह दी है.

मौसम का मिजाज बिगड़ने के संकेत 

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना हैं. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 25 जुलाई को झांसी, लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, प्रतापगढ़, वाराणसी, चित्रकूट, जौनपुर, बलिया, महोबा सहित कुल 18 जिलों में मूसलधार बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा है.

दिल्ली में बाढ़ का खतरा

दिल्ली में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है, लेकिन आने वाले 2 दिनों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे राजधानी में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है.

अन्य राज्यों की स्थिति

मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, केरल, मराठवाड़ा, पश्चिमी हिमालय, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश की संभावना है. लंबे समय से शुष्क चल रहे कई इलाकों में अब राहत की उम्मीद बनी है, लेकिन तेज बारिश से हुए भूस्खलन और जलभराव ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है.