menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: 27 जून तक गरज के साथ तेज बारिश, 20 राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात, कोंकण और गोवा के इलाकों में 28 जून तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj Ka Mausam 20 May 2025
Courtesy: Pinterest

Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. लंबे समय से झेल रही भीषण गर्मी अब विदाई लेने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में मानसून दिल्ली पहुंच सकता है. बीती रात राजधानी में हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. उत्तर भारत से लेकर पूर्व और दक्षिण भारत तक अब बारिश का असर दिखाई देने लगा है.

उत्तर प्रदेश में सुबह 4 बजे से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं.

दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और सिक्किम में भी 27 जून तक तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इन राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम का बदला मिजाज

केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में भी मानसून ने सक्रिय रूप दिखाया है. पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

अंडमान-निकोबार और गुजरात में भी अलर्ट

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात, कोंकण और गोवा के इलाकों में 28 जून तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.

देशभर में धीरे-धीरे मानसून रफ्तार पकड़ रहा है. जिन राज्यों में अलर्ट जारी हुआ है, वहां लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.