menu-icon
India Daily

इंडिगो प्लेन का हवा में फ्यूल लीक, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान को बुधवार को फ्यूल लीक के कारण उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-6961 में 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IndiGo
Courtesy: Social Media

IndiGo plane emergency landing: कोलकाता से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान को बुधवार को फ्यूल लीक के कारण उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-6961 में 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

विमान में कुल 166 लोग सवार थे, जिनमें 158 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य शामिल थे. लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही और सभी यात्रियों को बिना किसी चोट के उतार लिया गया. इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. तकनीकी जांच के बाद यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान से श्रीनगर भेजा जाएगा."

पायलट ने  मेडे मैसेज दिया

पायलट ने वाराणसी सीमा में घुसते ही ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को मेडे मैसेज दिया और फिर लैंडिंग की बात कही. पायलट ने ATC को बताया- विमान में तकनीकी खराबी आ गई और फ्यूल लीक होने के चलते इंजन रेड सिग्नल दे रहा है. इसके बाद आनन- फानन में ATC फ्लाइट नंबर 6E-6961 की जांच की और अगले 4 मिनट में विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार दिया. इसके बाद इमरजेंसी टीम को भेजकर सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है. 

हवाई अड्डे के निदेशक आर.के. सिंह ने बताया कि लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को टैक्सीवे पर ले जाया गया और इंजीनियरों की टीम ने ईंधन रिसाव की जांच शुरू की. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दाहिने इंजन के निकट पाइपलाइन में रिसाव हुआ था, जिसे नियंत्रित कर लिया गया. डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं.