menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: गर्मी, आंधी और बारिश का तिहरा तड़का, दिल्ली में मौसम हुआ खौफनाक, पूर्वी भारत में लू की मार, जानें देशभर में कैसा रहेगा वेदर

राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी, विशेषकर जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में. मध्य प्रदेश में भोपाल और जबलपुर में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ग्वालियर और इंदौर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. गुरुवार का दिन देश के कई हिस्सों में राहत और आफत दोनों साथ लेकर आया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक यही अस्थिरता बनी रह सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Aaj Ka Mausam
Courtesy: Pinterest

Weather Update: देशभर में मौसम ने फिर करवट ले ली है. उत्तर भारत में जहां तेज आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दक्षिण और मध्य भारत में चिलचिलाती धूप से जनजीवन बेहाल है. बुधवार 21 मई को दिल्ली में शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक जोरदार बारिश और धूल भरी आंधी ने अचानक मौसम बदल दिया.

पेड़ उखड़ गए, ट्रैफिक जाम लगा और बिजली की कटौती ने परेशानियां बढ़ा दीं. अब सवाल उठता है कि 22 मई को देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

दिल्ली-एनसीआर

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दिन भर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

उत्तर भारत

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ी राज्यों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है.

मध्य भारत

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में मौसम क्षेत्र विशेष के अनुसार अलग-अलग रंग दिखा रहा है. पश्चिमी यूपी, खासकर मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में आज हल्की बारिश और तेज हवाएं (20-30 किमी/घंटा) चलने की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में लू का कहर जारी रहेगा. वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. लखनऊ में दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का 29 डिग्री रहने की उम्मीद है. इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.

बिहार और झारखंड

बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. पटना, गया और भागलपुर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश

राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी, विशेषकर जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में. मध्य प्रदेश में भोपाल और जबलपुर में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ग्वालियर और इंदौर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. गुरुवार का दिन देश के कई हिस्सों में राहत और आफत दोनों साथ लेकर आया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक यही अस्थिरता बनी रह सकती है.