menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam 20 September 2025: मॉनसून की विदाई बनी आफत! यूपी-बिहार में गर्मी का कहर, पहाड़ों में भारी बारिश से मचा हाहाकार

Aaj Ka Mausam 20 September 2025: 20 सितंबर 2025 को देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी बनी रहेगी, वहीं यूपी-बिहार में भी पसीना छुड़ाने वाली स्थिति रहेगी. दूसरी ओर उत्तराखंड-हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से हालात मुश्किल बने हुए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam 20 September 2025
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam 20 September 2025: सितंबर के तीसरे हफ्ते देशभर का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है. हालांकि, यह वापसी कई राज्यों के लिए चुनौती लेकर आई है. जहां दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी परेशान कर रही है, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

IMD ने चेतावनी दी है कि 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है. इसके असर से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों—असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा—में 19 से 23 सितंबर तक अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार में 19 और 20 सितंबर को भारी से बेहद भारी वर्षा के आसार हैं. पश्चिम भारत के मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. 20 सितंबर को आसमान साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 22 सितंबर तक राजधानी में बारिश के आसार नहीं हैं. इससे उमस और हल्की गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी.

देशभर के शहरों का तापमान (20 सितंबर 2025)

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
दिल्ली 35°C 25°C
मुंबई 31°C 26°C
कोलकाता 33°C 28°C
चेन्नई 35°C 26°C
लखनऊ 33°C 26°C
पटना 33°C 27°C
रांची 32°C 24°C
देहरादून 29°C 21°C
भोपाल 30°C 23°C

उत्तर प्रदेश का मौसम

यूपी में मौसम करवट बदल रहा है. पश्चिमी यूपी में 19 सितंबर को कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है. 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी का मौसम साफ रहने के आसार हैं, वहीं पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार का मौसम

बिहार में आज कई जगह हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, 20 सितंबर और 23-24 सितंबर को हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि अगले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी.

IMD ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि शनिवार को भी बरसात के आसार हैं. पूर्वी राजस्थान के इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 19 सितंबर को 30–40 किमी/घंटा की तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.