menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 250 T20 खेलने वाली बनेगी दूसरी टीम

एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत और ओमान आमने-सामने है. भारतीय टीम आज अपना 250वां टी20 मैच खेल रही है, जो पाकिस्तान (275) के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Asia Cup 2025
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025:  एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत और ओमान आमने-सामने है. भारतीय टीम आज अपना 250वां टी20 मैच खेल रही है, जो पाकिस्तान (275) के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम है. अब भारत सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाला दूसरा देश बन गया है. 

भारत ने ओमान के खिलाफ एशिया कप के अपने आखिरी लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले दो मैच में भारत ने आसानी से जीत हासिल की. पहले मैच में यूएई और दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया. भारत ने पहला T20 मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. T20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. 

भारत के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो और टीम के पास नहीं है. भारत ने हेड टू हेड मामले में किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. भारत ने सबसे ज्यादा T20 मैच श्रीलंका के खिलाफ जीते हैं. 

सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीम इंडिया

भारतीय टीम लगातार दो जीत के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं, ओमान की टीम लगातार दो हार के साथ रेस से बाहर हो चुकी है. आज के मैच के लिए जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया है. इनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.