menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मूसलधार बारिश का कहर, यूपी-हिमाचल में रेड अलर्ट जारी, पढ़ें आज का वेदर अपडेट

2 सितंबर 2025 को दिल्ली-NCR और उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में आज मध्यम बारिश, जबकि 3 सितंबर को तेज बारिश की संभावना है. यूपी के कई जिलों में रेड अलर्ट है, जहां मूसलधार बारिश और बाढ़ की आशंका जताई गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Aaj Ka Mausam 2 September 2025
Courtesy: Pinterest

Aaj Ka Mausam 2 September 2025: 2 सितंबर 2025, मंगलवार का दिन दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी लेकर आया है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कल हुई झमाझम बारिश के बाद आज भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 3 सितंबर को फिर से तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 4 और 5 सितंबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इसी के चलते दिल्ली में बाढ़ की आशंका को देखते हुए मयूर विहार जैसे इलाकों में राहत शिविर पहले से ही सक्रिय कर दिए गए हैं.

यूपी की बात करें तो हालात और भी गंभीर हैं. लखनऊ, बरेली, अमेठी, प्रयागराज समेत कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 15 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से मूसलधार बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बिहार का मौसम

बिहार में भी हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. राज्य के 12 जिलों में आज तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में तो बारिश ने कहर मचा रखा है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. देहरादून और टिहरी गढ़वाल में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों जैसे चंपावत, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में भी भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. राज्य सरकार ने एहतियातन कई जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया है.

इन राज्यों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में भी भारी बारिश और तेज हवाएं परेशान कर सकती हैं. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है, खासतौर पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है.