Weather Update: पूरे देश में अब मानसून की बारिश शुरू होने वाली है. दक्षिण-पश्चिम मानसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. बिहार के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. अगले 24 घंटों के अंदर यूपी के कई इलाकों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. वैसे भी इन दिनों दक्षिण भारत समेत 20 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश हो रही है.
बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. आंध्र प्रदेश समेत सभी तटीय राज्यों में तेज़ हवाएँ चल रही हैं. बारिश से जुड़ी घटनाओं में सोलह लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग ने देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आप नीचे दिए गए लेख में जान सकते हैं कि वहाँ मौसम कैसा रहने वाला है
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार केरल से लेकर पश्चिम बंगाल और असम से लेकर ओडिशा तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों सिक्किम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और पुडुचेरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जहां लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान, झारखंड, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. असम, मेघालय, मणिपुर, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
खराब मौसम के कारण झारखंड की राजधानी रांची एयरपोर्ट से चार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इनमें इंडिगो की तीन और एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट शामिल है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गुजरात में भारी बारिश के साथ आए तूफान की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दूसरी जगहों पर चार लोगों की जान चली गई. देश के लगभग सभी हिस्सों में जल्द ही मानसून के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.