Aaj Ka Mausam: धनतेरस के दिन यानी 18 अक्टूबर को मौसम में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में उठ रहे चक्रवाती तूफान के कारण दक्षिण भारत के राज्यों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है, जिससे महाराष्ट्र, गोवा और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
वहीं पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की बूंदाबांदी का असर देखने को मिलेगा. इसके चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिवाली तक कोहरा और प्रदूषण का असर बढ़ेगा, जो स्वास्थ्य और परिवहन पर असर डाल सकता है.
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सुबह से ही धुंध की मोटी चादर छाई हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का AQI 241 दर्ज किया गया है जो खराब श्रेणी में आता है.
सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 201 से 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से ऊपर को गंभीर श्रेणी माना जाता है. दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से सांस संबंधी परेशानियों का खतरा बढ़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में मौसम अब ठंड की ओर मुड़ चुका है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगभग 10 से 12 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन में सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा. ग्रामीण इलाकों में सुबह कोहरे की चादर देखने को मिलेगी.
कानपुर और लखनऊ में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. कानपुर का एक्यूआई 180 और लखनऊ का 170 के आसपास पहुंच चुका है. यह संकेत है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है.
बिहार में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मौसम का मिजाज ठंडा बना हुआ है. आईएमडी के मुताबिक, पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और मधुबनी में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक जा सकता है. सुबह और शाम सर्द हवाएं लोगों को गर्म कपड़ों की याद दिला रही हैं. दिन में हल्की धूप जरूर निकलेगी लेकिन ठंडी हवा मौसम को सुहावना बनाए रखेगी.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों में बर्फ गिरने से दिन में ठंडक और रात में सर्दी बढ़ गई है. शिमला, मनाली, किन्नौर और लाहौल स्पीति जैसे इलाकों में पारा तेजी से गिरा है.
हिमाचल में दिवाली तक मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है. जम्मू-कश्मीर में भी श्रीनगर सहित कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मुंबई में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना है. कल हुई बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. हालांकि बारिश से गर्मी में राहत जरूर मिली है. फिलहाल मुंबई का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिवाली तक मौसम सुहावना होने की संभावना जताई गई है.