India Post to Offer 24 Hour Guaranteed Delivery: डिजिटल और तेज सेवाओं के इस दौर में जब निजी कुरियर कंपनियां अपनी स्पीड और भरोसे के लिए जानी जाती हैं, अब ‘इंडिया पोस्ट’ भी उसी कतार में खड़ा होने जा रहा है. देश की सबसे पुरानी डाक सेवा अब नए रूप में सामने आएगी, जहां चिट्ठियों और पार्सलों की डिलीवरी तय समय में गारंटी के साथ की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत पोस्ट जनवरी 2026 से दो नई गारंटीड सेवाएं शुरू करेगा- 24 घंटे और 48 घंटे में स्पीड पोस्ट डिलीवरी. अब ग्राहकों को तीन से पांच दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सिंधिया ने कहा, 'हम ऐसी सेवाएं शुरू करने जा रहे हैं जो देश में डाक वितरण की परिभाषा बदल देंगी. 24 घंटे वाली सेवा के तहत मेल 24 घंटे में और 48 घंटे वाली सेवा में दो दिन के भीतर डिलीवर किए जाएंगे.'
भारत पोस्ट सिर्फ मेल ही नहीं, बल्कि पार्सल सर्विस को भी अपग्रेड करने जा रहा है. अब 'नेक्स्ट-डे पार्सल सर्विस' की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें पार्सल अगले दिन ग्राहक तक पहुंचाया जाएगा. इस पहल को ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी एक बड़ा समर्थन माना जा रहा है. यह कदम भारत पोस्ट को अमेजन और ब्लू डार्ट जैसी निजी लॉजिस्टिक कंपनियों की टक्कर में खड़ा कर सकता है.
सिंधिया ने साफ कहा कि सरकार का लक्ष्य भारत पोस्ट को 2029 तक घाटे में चलने वाले संस्थान से एक लाभदायक संस्था में बदलना है. इसके लिए नवाचार, डिजिटलीकरण और उत्कृष्ट सेवा पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'अब वक्त है कि डाक विभाग को केवल लागत केंद्र नहीं, बल्कि एक प्रॉफिट सेंटर के रूप में देखा जाए.'
सरकार की यह पहल देश के विशाल डाक नेटवर्क को पुनर्जीवित करने का प्रयास है. 1.5 लाख से अधिक डाकघरों के इस नेटवर्क को अब तकनीक, समयबद्धता और ग्राहक संतुष्टि के आधार पर नया स्वरूप दिया जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारत पोस्ट को न सिर्फ प्रतिस्पर्धी बनाएगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी भारत के बीच की डिलीवरी खाई को भी पाटेगा.