menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: अगले 24 घंटे में दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

यूपी में मानसून आने में अभी कुछ समय लग सकता है, जिसका किसान इंतजार कर रहे हैं. बारिश न होने से फसलें मुरझा रही हैं और किसान परेशान हैं. इस बीच आईएमडी ने देश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. नीचे दिए गए लेख में जानें मौसम का हाल.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Chhattisgarh Weather Update
Courtesy: social media

Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से पूरी तरह राहत मिली है. कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलेगी. बीते दिन मुरादाबाद, संभल, बिजनौर और अमरोहा के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आगरा समेत कई जिलों में कल तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया.

यूपी में मानसून आने में अभी कुछ समय लग सकता है, जिसका किसान इंतजार कर रहे हैं. बारिश न होने से फसलें मुरझा रही हैं और किसान परेशान हैं. इस बीच आईएमडी ने देश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. नीचे दिए गए लेख में जानें मौसम का हाल.

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी ने जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी है. शहर के तापमान की बात करें तो यह 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अब यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, आईएमडी ने अब आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की खबर है. इनके अलावा श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में भी भारी बारिश हो सकती है.

पीलीभीत, बरेली, रामपुर और बंदायू में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. संभल, इटावा, हाथरस और अलीगढ़ में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.

यहां भीषण गर्मी का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इनमें ललितपुर, झांसी, जालौन और महोबा में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. हमीरपुर, चित्रकूट, फतेहपुर और कानपुर में भी भीषण गर्मी का दौर जारी रह सकता है. इटावा, फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का अनुमान है.

मानसून कब आएगा?

आईएमडी के मुताबिक, मानसून अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है और इंतजार खत्म होने वाला है. उम्मीद है कि 20 से 25 जून के बीच मानसून के बादल यूपी में दस्तक देंगे, भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून के आते ही यूपी के तमाम इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.