Aaj Ka Mausam 13 October 2025: मानसून की विदाई के बाद अब मौसम ने नया रुख अख्तियार कर लिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि 'दिवाली तक सुबह और शाम की ठंड गुलाबी नहीं बल्कि ठिठुरन भरी हो सकती है.'
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से सर्द हवाएं फिलहाल थम गई हैं. हालांकि, मौसम शुष्क रहेगा और रात में ओस बढ़ेगी. 'सोमवार को हल्की धूप के बाद शाम को तापमान गिर सकता है, जिससे मौसम सुहावना लगेगा,' आईएमडी ने बताया. फिलहाल तेज बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन कहीं-कहीं बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी.
दिल्ली में अब गर्मी लगभग खत्म हो चुकी है. दिन में धूप रहने के बावजूद तापमान नियंत्रण में है. मौसम विभाग के अनुसार, 'अगले दो दिन तक अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.' गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी रात का तापमान 18 डिग्री तक गिर सकता है. इससे सुबह की सर्दी का एहसास और बढ़ेगा. हालांकि, इसके साथ प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. रविवार को दिल्ली का AQI 164 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के अनुसार, 'दिवाली के दौरान पटाखों का धुआं AQI को खतरनाक स्तर तक पहुंचा सकता है.' विशेषज्ञों ने चेताया है कि नवंबर-दिसंबर में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में जा सकती है.
उत्तर प्रदेश में मौसमी गतिविधियों के शांत होने के बाद अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि '17 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम रहेगा, लेकिन सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी.' वाराणसी, प्रयागराज और झांसी में बादल छाए रहने की संभावना है, पर तेज बारिश की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे जा सकता है. कोहरे और ओस की वजह से सुबह परिवहन में दिक्कतें आ सकती हैं.
बिहार में मानसून की विदाई के बाद दिन के समय तेज धूप निकल रही है. आईएमडी के अनुसार, 'अगले एक से दो दिन तक कुछ हिस्सों में हल्के बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.' अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री के बीच रहेगा. रात में ओस और सुबह हल्का कोहरा देखने को मिलेगा.
स्काईमेट वेदर सर्विस ने अनुमान लगाया है कि 14 से 20 अक्टूबर के बीच मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड शामिल हैं. 'महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे, संभाजीनगर और मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.' वहीं, दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पिछले सप्ताह से ही बर्फबारी का दौर जारी है. जम्मू-कश्मीर में तापमान 2 डिग्री और लाहौल-स्पीति में -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी के अनुसार, 'इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी तेज होगी.' बर्फबारी से पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने लगेगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 'इस साल सर्दी का आगमन सामान्य से पहले हो सकता है.'
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अब वह समय आ गया है जब गर्म कपड़े फिर से अलमारी से बाहर आने वाले हैं. आने वाले हफ्तों में उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है. कोहरे और धुंध के कारण सड़क और हवाई यातायात पर भी असर पड़ने की संभावना है.