menu-icon
India Daily

'मंत्री नहीं बनना चाहता था, आमदनी खत्म हो गई है, फिर से...', बीजेपी नेता का छलका दर्द

Suresh Gopi News: सुरेश गोपी ने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले मैंने कहा था कि मैं मंत्री नहीं बनना चाहता, सिनेमा में रहना चाहता हूं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
suresh gopi
Courtesy: x

Suresh Gopi News: केंद्रीय मंत्री और अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी ने अपनी अभिनय यात्रा फिर शुरू करने की इच्छा जताई है. कन्नूर में एक कार्यक्रम में थ्रिस्सुर सांसद ने खुलासा किया कि पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री बनने के बाद उनकी आय पूरी तरह रुक गई है. गोपी ने कहा, “मैं अभिनय जारी रखना चाहता हूं. मुझे और कमाई की जरूरत है, मेरी आय अब बंद हो चुकी है.”

कभी मंत्री नहीं बनना चाहता था

सुरेश गोपी, जो 2008 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे, ने बताया कि वे कभी मंत्री बनना नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा, “चुनाव से एक दिन पहले मैंने कहा था कि मैं मंत्री नहीं बनना चाहता, सिनेमा में रहना चाहता हूं.” उन्होंने कैबिनेट फेरबदल की संभावना जताते हुए सुझाव दिया कि राज्यसभा सांसद सी. सदानंदन मास्टर उनकी जगह ले सकते हैं. गोपी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाने का फैसला लिया, क्योंकि वे थ्रिस्सुर से सीधे चुने गए पहले सांसद हैं. 

 ‘प्रजा’ शब्द पर विवाद

गोपी ने थ्रिस्सुर के लोगों के लिए ‘प्रजा’ शब्द के इस्तेमाल पर आलोचना का जवाब दिया. उन्होंने कहा, “शब्द बदलते रहते हैं. पहले सफाई कर्मचारियों को मैनुअल स्कैवेंजर कहा जाता था, अब सैनिटेशन इंजीनियर कहते हैं. ‘प्रजा’ में क्या गलत है?”