Weather Update: भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में सक्रिय मानसूनी स्थितियों की चेतावनी जारी की है. अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिण और मध्य भारत के कई राज्यों में भारी से लेकर अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड में आज और कल कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश के साथ गरज-चमक की गतिविधियां रहेंगी.
दिल्ली-एनसीआर में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 31-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहेगा. शाम और रात के समय हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.
भारी बारिश वाले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है. अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है, पानी भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और तेज हवाओं में ढीली वस्तुओं को सुरक्षित करें. पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहें.
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 अगस्त को अति भारी वर्षा की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 अगस्त तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक जारी रहेगी.
तेलंगाना में इस सप्ताह अति भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में 12 से 17 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 अगस्त को अति भारी वर्षा की चेतावनी है. मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में इस हफ्ते भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आने वाले दिनों में मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश होगी.