Aaj ka Mausam 11 October 2025: ठंड की दस्तक! हिमालय से चलने लगी बर्फीली हवाएं, जानिए आपके शहर का हाल!
Aaj ka Mausam 11 October 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ होने लगा है. अगले कुछ दिनों तक अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि पहाड़ी राज्यों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ गर्मी और उमस एक बार फिर लौट सकती है.
Aaj ka Mausam 11 October 2025: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण असामान्य बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखी गई थी. इसके चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों को अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही ठंड का अहसास हुआ. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, अब बारिश की गतिविधियां थम चुकी हैं और आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों (गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद) में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 'फिलहाल दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अगले दो दिनों तक आसमान साफ रहेगा और दिन में हल्की धूप निकलेगी. ' यह भी बताया गया है कि बारिश रुकने के कारण तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन के समय हल्की गर्मी और उमस महसूस होगी.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस की वापसी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों, नोएडा, आगरा और मेरठ में अब मौसम शुष्क रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता है. 'इन इलाकों में दोपहर के समय गर्मी का अहसास होगा, जबकि सुबह और शाम हल्की ठंडक बनी रह सकती है. '
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र (लखनऊ, प्रयागराज, झांसी) में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि, किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
तापमान में बढ़ोतरी के संकेत
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक अधिकांश राज्यों में दिन का तापमान 32°C से 34°C के बीच रहेगा. रात का तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. बारिश रुकने के कारण दिन में गर्मी और उमस का असर फिर से बढ़ सकता है, खासकर मैदानों में. वहीं, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल मानी जा रही हैं.
पहाड़ी राज्यों में अब भी मौसम का मिजाज पूरी तरह स्थिर नहीं है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों, विशेषकर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में, हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है. हाल के दिनों में इन क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई थी. ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी होने से ठंड ने जल्दी दस्तक दे दी है, जबकि मध्य और निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के कारण दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई.
मॉनसून की विदाई और आने वाली ठंड की आहट
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अब देश के अधिकांश हिस्सों से मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कई हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून लौटने की प्रक्रिया में है. इसके साथ ही, उत्तर भारत में आने वाले दिनों में सुबह-शाम हल्की ठंड और कोहरे की शुरुआत भी हो सकती है.