Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग तथा 14 नवंबर को मतगणना की तारीखें तय की हैं. इसी बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटकों के बीच सीट बंटवारे का विवाद चरम पर पहुंच गया है. शनिवार को पटना में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक में यह तय होगा कि 243 सीटों में से कौन सा दल कितनी पर ताल ठोकेगा. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 40-50 सीटों की मांग रखकर गठबंधन के समीकरणों को उलझा दिया है, हालांकि भाजपा ने 22-25 सीटों का प्रस्ताव दिया है.
एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक पटना में शनिवार को आयोजित होगी, जिसमें सीट बंटवारे का फॉर्मूला अंतिम रूप ले लेगा. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, चिराग पासवान, जितन राम मांझी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) और उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) जैसे प्रमुख चेहरे शामिल होंगे. गठबंधन के एक नेता ने बताया, "चर्चाएं सकारात्मक हैं. चिराग की मांग को ध्यान में रखते हुए समाधान निकाला जाएगा. " यह बैठक चुनावी रणनीति को मजबूत करने के साथ-साथ छोटे दलों को संतुष्ट करने का प्रयास भी है.
पिछले दिनों चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा था कि उनकी मांग किसी पद या व्यक्तिगत लाभ से जुड़ी नहीं, बल्कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के सिद्धांत से प्रेरित है. 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की साफ-सुथरी जीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केवल उन सीटों पर लड़ेगी जहां 100 प्रतिशत सफलता की गारंटी हो. जदयू और भाजपा के बीच भी कुछ असहमति की खबरें हैं, लेकिन एनडीए के प्रवक्ता ने इसे खारिज करते हुए कहा, "गठबंधन मजबूत है, जल्द ही घोषणा होगी. "
उम्मीदवार चयन पर लगेगी मुहर
सीट बंटवारे के ऐलान के ठीक बाद भाजपा अपनी आंतरिक तैयारियों को तेज करेगी. रविवार को दिल्ली में पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की जांच-पड़ताल की जाएगी. यह बैठक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सुबह 11 बजे आयोजित होगी. कोर ग्रुप में गृह मंत्री अमित शाह, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, संगठन मंत्री भिखु भाई दालसानिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह जैसे दिग्गज शामिल होंगे.
चिराग की जिद ने उलझाए समीकरण, विपक्ष में भी उलझन
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की बढ़ी हुई मांग ने एनडीए के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. भाजपा ने शुरुआत में 20 सीटों का ऑफर दिया था, जिसे बढ़ाकर 22-25 कर दिया गया है, लेकिन चिराग 30 से कम पर राजी नहीं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जितन राम मांझी ने भी 15 सीटों की मांग रखी है. इन मांगों से गठबंधन में तनाव बढ़ा है, लेकिन नेताओं का मानना है कि अंतिम समय पर सब सुलझ जाएगा.