Aaj Ka Mausam 10 December 2024: दिल्ली और उत्तर भारत में सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है. हाल की बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो चुका है. दिल्ली में सुबह-शाम तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है.
दिल्ली में 8 दिसंबर की बारिश के बाद ठंड ने जोर पकड़ लिया है. आज सुबह हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं महसूस होंगी. दिन का अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 7°C रहने का अनुमान है. अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम ठंड बढ़ेगी. स्काईमेट के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली में शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान 5°C तक गिरने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में 10 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर का असर दिखेगा. यहां न्यूनतम तापमान 4°C तक गिर सकता है. ठंडी हवाएं और कोहरे की वजह से सुबह और रातें ज्यादा ठंड रहेंगी.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने मौसम को सुहाना बना दिया है. मनाली, शिमला और गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ जुट रही है. पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान माइनस 7°C तक पहुंच गया है.
सर्दियों का मौसम अब पूरे देश में असर दिखा रहा है. जहां दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने सर्दी को और रोमांचक बना दिया है. इस हफ्ते ठंडी हवाओं और कोहरे के साथ शीतलहर का अनुभव होगा. पर्यटकों के लिए पहाड़ों का रुख करने का यह सबसे सही समय है.