Mumbai News: मुंबई के कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन के अंबेडकर नगर इलाके में सोमवार रात एक भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में एक BEST बस ने सड़क पर चल रहे दर्जन भर से अधिक लोगों को कुचल दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना के बाद से मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब BEST बस रूट नंबर 332, जो कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी, एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में पहुंची. अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सड़क पर चल रहे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई. इस दर्दनाक घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
#BREAKING Major bus accident in #Mumbai 3 dead, 20 injured as B.E.S.T bus on route 332 (Kurla west-Andheri east) runs over vehicles, pedestrians. @mid_day @SachinKalbag pic.twitter.com/l6FG4eRlz5
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) December 9, 2024
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के बाद पुलिस और राहत कार्यों में जुटी टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
कुर्ला के इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में यह हादसा हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा बेहद भयावह था, क्योंकि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और उस समय इलाके में भारी भीड़ भी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है. अभी तक की प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह हादसा मुंबई शहर में यातायात सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, खासकर सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा और वाहन रखरखाव की स्थिति पर. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों.