menu-icon
India Daily

IMD ने 17 राज्यों में 4 दिन तक बारिश की चेतावनी जारी की, यहां जान लें पूरा भारत में कैसा रहेगा मौसम

केरल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और पुडुचेरी में भी भारी बारिश की आशंका है. मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और मिजोरम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update
Courtesy: Pinterest

Weather Update:दक्षिण भारत में मानसून के आगमन के बाद देश के कई हिस्सों में मौसम खराब हो गया है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में देर रात बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अभी भी बादल छाए हुए हैं. केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में लगातार मानसूनी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन मुश्किल हो गया है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भी स्थिति भयावह है, जिससे लोगों में व्यापक असंतोष है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सुबह 4 बजे आंधी के साथ बारिश देखी गई. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आप विस्तार से जान सकते हैं कि कहां कैसा मौसम रहने की उम्मीद है.

राजस्थान के इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन यानी 2 जून से 4 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां और भरतपुर के मध्य इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनके अलावा भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर और जयपुर में भी भारी बारिश की आशंका है. साथ ही झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और राजसमंद में भी भारी बारिश की आशंका है. सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

मध्य प्रदेश में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 3 जून तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

केरल, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और पुडुचेरी में भी भारी बारिश की आशंका है. मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और मिजोरम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.