menu-icon
India Daily

नशीला पदार्थ खिलाकर 42 साल की महिला ने बनाए संबंध, वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल, डर से शख्स किया FIR

शिकायत के अनुसार, पीड़िता की आरोपी वांजले से पहली मुलाकात 7 नवंबर, 2024 को तुलजापुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी.

Gyanendra Sharma
नशीला पदार्थ खिलाकर 42 साल की महिला ने बनाए संबंध, वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल, डर से शख्स किया FIR
Courtesy: Photo-Social Media Grab

मुंबई: पुणे पुलिस ने एक 42 वर्षीय महिला पर एक व्यक्ति का यौन उत्पीड़न करने, उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाने तथा बाद उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है. यह घटना नवंबर 2024 के मध्य से अक्टूबर 2025 के बीच हुई. आरोपी की पहचान गौरी प्रहलाद वंजाले के रूप में हुई है. इस मामले में 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

शिकायत के अनुसार, पीड़िता की आरोपी वांजले से पहली मुलाकात 7 नवंबर, 2024 को तुलजापुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. वांजले ने कथित तौर पर बहन-भाई के रिश्ते की आड़ में शिकायतकर्ता से दोस्ती की और अक्सर उसके घर आने-जाने लगी.

नशीला पदार्थ खिलाकर बनाए संबंध

पीड़ित शख्स ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी से अनुरोध किया और उसे विश्वास दिलाया कि वे काशी विश्वनाथ की पारिवारिक यात्रा की योजना बना रहे हैं और पीड़ित को भाई होने के नाते उसके साथ चलना चाहिए. इस बात पर यकीन करके पीड़ित की पत्नी मान गई. इसके बाद कथित तौर पर आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ दिया और फिर उसका यौन शोषण किया. इस दौरान, महिला ने पीड़ित की कई निजी तस्वीरें भी खींच लीं.

वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल

अश्लील तस्वीरें दिखाकर उसे धमकाते हुए उसने उसे तीन दिन तक बनारस में रुकने के लिए मजबूर किया. पुणे लौटने के बाद, उसने उससे दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी और शादी का प्रस्ताव रखा. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने उसकी मांगें पूरी नहीं कीं, तो वह अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी.

उसकी धमकियों से डरकर पीड़िता ने कोथरूड पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. कोथरुड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप देशमाने ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "जांच से पहले इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. हम गहन जाँच कर रहे हैं.