Gujarat Bardoli-Kadodara Highway Accident: गुजरात के बारडोली-कडोदरा हाइवे पर दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस भयानक रोड एक्सिडेंट का वीडियो सामने आया है. वीडियो देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. इस वीडियो को देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि बाइक सवारों में से कोई जिंदा भी बचा होगा लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए. अभी हादसे में घायल हुए चारों लोग जीवित हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
सूरत के बारडोली में हुए हादसे का चौंकाने वाला सीसीटीवी#Surat #CCTV #RoadAccident #AccidentVideo #Bardoli pic.twitter.com/jJ9f9J35BM
— India Daily Live (@IndiaDLive) December 4, 2024
स्कूटी पर सवार थे तीन बच्चे
दोनों में से एक बाइक पर 3 बच्चे सवार थे, तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था. हादसे का शिकार हुए तीनों बच्चे बेहद कम उम्र के लग रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.