menu-icon
India Daily
share--v1

इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर सोनिया, राहुल, खड़गे समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi Death Anniversary: पूर्व PM इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस के तमाम नेता शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

auth-image
Avinash Kumar Singh
इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर सोनिया, राहुल, खड़गे समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: पूर्व PM इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि के मौके पर शक्ति स्थल पहुंचकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुष्पांजलि अर्पित किया. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

अपने श्रद्धांजलि संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंदिरा गांधी देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहीं. खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा "आज हम इंदिरा गांधी जी को गंभीरता से याद करते हैं और उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिनका अनुकरणीय नेतृत्व और हाशिए पर मौजूद लोगों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित सेवा राष्ट्र के लिए शाश्वत प्रेरणा का स्रोत है"

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी उनकी ताकत का स्रोत थीं. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "मेरी दादी, मेरी ताकत! मैं हमेशा उस भारत की रक्षा करूंगा जिसके लिए आपने सर्वोच्च बलिदान दिया. आपकी यादें हमेशा मेरे दिल में हैं"

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा "श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके शहीदी दिवस पर याद कर रहा हूं. मैं उनसे पहली बार 1975 में एक छात्र नेता के रूप में मिला था जब प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हममें से दर्जनों लोगों के साथ अपने घर पर एक चर्चा बुलाई थी.दो महीने बाद मैं एक स्विस युवा पत्रिका के लिए उनका साक्षात्कार लेने में सक्षम हुआ. उनकी स्मृतियों को श्रद्धांजलि"

देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री

19 नवंबर 1917 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर जन्मी इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर तक देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के रूप में काम किया. 1984 में उनके सिख अंगरक्षक सतवंत सिंह और बेअंत सिंह की ओर से उनकी हत्या कर दी गयी थी. 

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: प्रदूषण से मचा रखा है कोहराम, जानें दिल्ली-NCR में आने वाले दिनों के मौसम का हाल