MP Deputy CM Jagdish Devda: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के लिए कई दिनों से जारी खींचतान पर आज विराम लग गया है. बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनाया है. तो वहीं उनके साथ राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया.
सीएम और डिप्टी सीएम की रेस में ये तीनों राजनेताओं का दूर-दूर तक कोई नाम नहीं था. ऐसे में इन नेताओं के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक है. प्रदेश के डिप्टी सीएम के रूप में नियुक्त किए गए जगदीश देवड़ा की गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है.
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने वाले जगदीश देवड़ा 7 बार विधायक रह चुके हैं. मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से वह विधायक हैं. अनुसूचित जाति से आने वाले जगदीश देवड़ा पेशे से एक समाजसेवी और वकील हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी. शासकीय महाविद्यालय में सन् 1979 में वह छात्र संघ अध्यक्ष बने थे.
जगदीश देवड़ा की प्रदेश के अनुसूचित जाति के वोटर्स पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. विधानसभा चुनाव 2003 में लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने के बाद उन्हें प्रदेश मंत्री बनाया गया है. इसके बाद 2008 में शिवराज सरकार में उन्हें परिवहन, जेल, योजना सहित कई अहम विभागों का कार्यभार सौंप कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया. आपको बता दें, मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार में देवड़ा को 3 बार मंत्री बनाया गया है.
प्रदेश के नवनियुक्त डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की गिनती मध्य प्रदेश बीजेपी के तेज तर्रार और बड़े नेताओं के रूप में होती है. अनुसूचित जाति के वोटर्स पर उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती. आपको बता दें, देवड़ा मालवी रीजन से आते हैं और इन रीजन में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में अपना शानदार प्रदर्शन किया है. जगदीश देवड़ा ने श्यामलाल जोकचंद को 59,024 वोटों के हराकर 7वीं बार जीत दर्ज की है.