menu-icon
India Daily

'मैं जीवन में असफल रहा', IT इंजीनियर ने ऑफिस की 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में बताया दर्द

पुणे के हिंजेवाड़ी आईटी पार्क में 23 वर्षीय आईटी इंजीनियर पीयूष कवड़े ने ऑफिस बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार सुबह 10:30 बजे हुई. मीटिंग के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने छलांग लगाई. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में पीयूष ने खुद को ज़िंदगी में नाकाम बताया और पिता से माफ़ी मांगी.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
represtantive image

महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 23 वर्षीय एक आईटी इंजीनियर ने सोमवार सुबह अपनी ऑफिस बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पुणे के हिंजेवाड़ी फेज-1 स्थित एटलस कोप्को ऑफिस में सुबह करीब 10:30 बजे घटी.

मृतक युवक की पहचान पीयूष अशोक कवड़े के रूप में हुई है, जो नासिक का रहने वाला था और पिछले एक साल से ज्यादा समय से इस कंपनी में कार्यरत था. जानकारी के मुताबिक, पीयूष एक मीटिंग में शामिल हो रहे थे, तभी उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत करते हुए माफ़ी मांगी और मीटिंग से निकल गए। कुछ ही पलों में, उन्होंने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी.

घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पीयूष ने लिखा है, "मैं ज़िंदगी में हर जगह नाकाम रहा हूं, मुझे माफ़ कर देना." नोट में उन्होंने अपने पिता को संबोधित करते हुए लिखा कि वे उनके बेटे होने के लायक नहीं हैं और उन्हें माफ़ कर दिया जाए.

आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही 

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांद्रे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. सुसाइड नोट में काम से जुड़ी किसी सीधी परेशानी या मानसिक तनाव का ज़िक्र नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. पीयूष की असामयिक मौत ने न केवल उसके परिवार को, बल्कि पूरे ऑफिस परिसर को गहरे सदमे में डाल दिया है. इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और कार्यस्थल पर दबाव जैसे मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.