menu-icon
India Daily

16 साल के लड़के से गे डेटिंग ऐप से मिले, 2 साल तक 14 लोगों ने किया रेप, दरिदों में 2 सरकारी कर्मचारी भी

जानकारी के अनुसार यौन उत्पीड़न के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे संदिग्धों ने एक समलैंगिक डेटिंग ऐप पर दोस्ती की थी. पीटीआई के अनुसार, नाबालिग का उसके घर पर और कन्नूर और कोझीकोड में 14 लोगों द्वारा दो साल से अधिक समय तक शोषण किया गया

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
molest
Courtesy: Social Media

Kerala News: केरल के कासरगोड में एक 16 वर्षीय लड़के के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस मामले में दो सरकारी कर्मचारियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित पर कथित तौर पर दो साल से ज़्यादा समय तक 14 लोगों ने यौन शोषण किया, जिनसे वह एक समलैंगिक डेटिंग ऐप पर मिला था. ये घटनाएं उसके घर और कन्नूर व कोझिकोड में भी हुईं.

जानकारी के अनुसार यौन उत्पीड़न के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे संदिग्धों ने एक समलैंगिक डेटिंग ऐप पर दोस्ती की थी. पीटीआई के अनुसार, नाबालिग का उसके घर पर और कन्नूर और कोझीकोड में 14 लोगों द्वारा दो साल से अधिक समय तक शोषण किया गया था. अपराध तब सामने आया जब लड़के की मां ने अपने घर पर एक अज्ञात व्यक्ति को देखा जो उसे देखकर भाग गया. 

मां ने पुलिस से की शिकायत

अपने बेटे से पूछताछ करने पर, उसे इसके के बारे में पता चला और उसने चाइल्ड हेल्प लाइन को इसकी जानकारी दी. लड़के के बयान के आधार पर, पिछले दो दिनों में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत 14 मामले दर्ज किए गए हैं. कासरगोड से जुड़े आठ मामलों की जांच के लिए एक DySP के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. 

आरोपियों की उम्र 25 से 51 साल के बीच

उन्होंने बताया कि बाकी छह मामले कोझिकोड और कन्नूर ज़िलों में स्थानांतरित कर दिए गए हैं, जहां लड़के का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ था. पुलिस ने बताया कि इस मामले के 14 आरोपियों की उम्र 25 से 51 साल के बीच है और उनमें से एक रेलवे कर्मचारी है.