menu-icon
India Daily
share--v1

CBSE 12th Exam: किसान आंदोलन के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, वायरल मैसेज को CBSE बोर्ड ने बताया फर्जी

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. सीबीएसई की वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं क्रमश: 13 मार्च और 2 अप्रैल को खत्म होंगी.

auth-image
Sagar Bhardwaj
CBSE

CBSE 12th Board Exams:  सोशल मीडिया एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि किसान आंदोलन के कारण सीबीएसई की कक्षा 12 बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक एडवाइजरी जारी कर इस मैसेज को भ्रामक और गलत बताया है. बोर्ड ने कहा, 'सोशल मीडिया पर जारी यह पत्र पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है. बोर्ड ने इस प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया है.' 

बोर्ड ने मैसेज को बताया फर्जी

प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि इस नोटिफिकेशन को सीबीएसई ने जारी किया है. नोटिफिकेशन में दावा किया गया है कि किसान आंदोलन के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. मैसेज में आगे लिखा है कि जिन छात्रों को परीक्षाओं को लेकर परेशानी हो रही है वो परीक्षा की तारीख और स्थान बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कैसे करना है इसके स्टेप भी इस फर्जी मैसेज में बताए गए हैं.

हालांकि सीबीएसई ने इस मैसेज को फर्जी बताया है और कहा है कि बोर्ड ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. बोर्ड ने कहा कि छात्र इस तरह की फर्जी सूचनाओं पर सतर्क रहें और केवल सीबीएससी के आधिकारिक मैसेज को ही सही मानें.

सच पता लगाने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र-अभिभावक

यह मैसेज सही है या गलत इसका पता लगाने के लिए कई छात्र व उनके अभिभावक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. इससे पहले बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की थी. किसान आंदोलन के कारण बोर्ड ने छात्रों को मेट्रो से यात्रा करने की सलाह दी है.

15 फरवरी से शुरू हुईं परीक्षाएं

बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. सीबीएसई की वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं क्रमश: 13 मार्च और 2 अप्रैल को खत्म होंगी.

यह भी देखें