menu-icon
India Daily

'...न्याय का ढोंग कर रहे हैं', राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तीखा वार

Smriti Irani On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी की 'भारत न्याय यात्रा' को लेकर उन्होंने यह हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Smriti Irani

हाइलाइट्स

  • 14 जनवरी को भारत न्याय यात्रा निकालेंगे राहुल गांधी
  • वह आज कल न्याय का ढोंग कर रहे हैं- स्मृति ईरानी

Smriti Irani On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी की 'भारत न्याय यात्रा' को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वह आज कल न्याय का ढोंग कर रहे हैं.

स्मृति ईरानी ने यह बात राहुल गांधी के यात्रा को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा. आपको बता दें, राहुल गांधी ने 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से मुंबई के लिए भारत न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है. 

'भारत जोड़ो' की तर्ज कर यात्रा

कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर निकाली जा रही है. कांग्रेस की यह यात्रा 67 दिन तक चलने वाली है. यह 6,200 किलोमीटर लंबी यात्रा होगी जो 14 राज्यों के 85 जिलों से होकर गुजरेगी. आपको बताते चलें, इससे पहले राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी.