Bharuch Fire Incident: गुजरात के भरूच जिले की पनोली जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. आग लगते ही लपटें इतनी तेज़ी से भड़क उठीं कि आसमान तक उठ गईं और आस-पास का इलाका धुएं से ढक गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. अभी भी आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.
सबसे बड़ी राहत यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या रासायनिक प्रतिक्रिया के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है. जांच टीम को आग की असली वजह जानने और पूरे मामले की गहराई से पड़ताल के लिए तैनात किया गया है.
शनिवार सुबह जब कंपनी में अचानक आग लगी तो वहां काम कर रहे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे और चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया. तेज़ लपटों ने देखते ही देखते कंपनी परिसर को घेर लिया.
#WATCH | Gujarat: A massive fire broke out in a company at Panoli GIDC in Bharuch. More than 15 fire tenders present at the spot to bring the fire under control. No casualties and injuries reported.
— ANI (@ANI) September 14, 2025
(Video Source: Panoli GIDC security agency) pic.twitter.com/js7zglDGi3
दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पानी और फोम की बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग की तीव्रता को देखते हुए आस-पास के क्षेत्रों से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगाई गईं.
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और पूरे घटनाक्रम पर कड़ी निगरानी रख रही हैं. प्रभावित इलाके को घेराबंदी कर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो.
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से यह आग लगी होगी. हालांकि, असल कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.