मौत के कुछ हफ्तों बाद पत्नी ने शेयर की जुबिन गर्ग की थ्रोबैक तस्वीर, पति को यूं प्यार से दुलारती आई नजर, फैंस हुए इमोशनल
असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत के कुछ हफ्तों बाद उनकी पत्नी गारिमा सैकिया गर्ग ने एक भावुक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में गारिमा अपने पति जुबिन का चेहरा प्यार से पकड़े नजर आ रही हैं. गारिमा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस जिंदगी की आखिरी तस्वीर... लेकिन हम जल्द ही फिर से एक साथ होंगे, गोल्डी!'
Zubeen Garg Death: असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत के कुछ हफ्तों बाद उनकी पत्नी गारिमा सैकिया गर्ग ने एक भावुक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में गारिमा अपने पति जुबिन का चेहरा प्यार से पकड़े नजर आ रही हैं. गारिमा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस जिंदगी की आखिरी तस्वीर... लेकिन हम जल्द ही फिर से एक साथ होंगे, गोल्डी!' उन्होंने अपने पोस्ट में #justiceforZubeenGarg हैशटैग भी जोड़ा. यह पोस्ट प्रशंसकों के बीच खूब वायरल हो रही है और लोगों का दिल छू रही है.
गारिमा का भावुक वीडियो संदेश
जुबिन की मौत के बाद गारिमा ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उनके पार्थिव शरीर को प्राप्त करते समय फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया. जुबिन का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने से हुआ था. उनके अंतिम संस्कार से पहले, गारिमा ने जुबिन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने असमिया में प्रशंसकों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने हाथ जोड़कर प्रशंसकों से अपने पति की अंतिम यात्रा में शांति और सम्मान बनाए रखने का अनुरोध किया.
मौत को लेकर विवाद
शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जुबिन गर्ग की मृत्यु स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई. बाद में असम के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जुबिन बिना लाइफ जैकेट के तैर रहे थे और अचानक बेहोश हो गए. सिंगापुर हाई कमीशन ने उनके मृत्यु प्रमाणपत्र में डूबने को मृत्यु का कारण बताया. हालांकि एक सह-बैंड सदस्य के दावे ने तहलका मचा दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जुबीन को जहर दिया गया था. इस दावे ने उनकी मृत्यु को और रहस्यमय बना दिया, जिसके बाद #justiceforZubeenGarg हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
जुबिन गर्ग असम के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक थे, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से लाखों दिल जीते. उनकी मृत्यु ने न केवल असम बल्कि पूरे देश में प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया. गारिमा का यह पोस्ट और उनकी अपील उनके प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाती है. प्रशंसक अब भी जुबीन को उनकी गायकी और उनके योगदान के लिए याद कर रहे हैं.
और पढ़ें
- Mohanlal Meeting With Army Chief: मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को आर्मी चीफ ने किया सम्मानित, जानें सेना से क्या है खास संबंध?
- Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में मचा हंगामा, 'डायन' बनकर मालती ने तान्या मित्तल को दिया पूल में धक्का, 'बॉस' का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
- Babil Khan Video: इमोशनल वीडियो सामने आने के 5 महीने बाद इरफान खान के बेटे बाबिल की पहली पब्लिक अपीयरेंस, फैंस हुए हैरान