menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attack: '5 दिन में कैसे हुए इतने फिट?', अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजय निरुपम का सैफ अली खान पर निशाना

सैफ अली खान के स्वास्थ्य और हमले से जुड़े सवाल अब राजनीतिक और सार्वजनिक चर्चा का हिस्सा बन चुके हैं. संजय निरुपम के उठाए गए सवालों ने पूरे घटनाक्रम को लेकर नए विवाद खड़े किए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan Attack
Courtesy: Social Media

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हाल ही में मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बाहर आए. हालांकि, अस्पताल से बाहर आते समय सैफ का स्वास्थ्य बिल्कुल फिट नजर आ रहा था, लेकिन उनके हाथ और गर्दन पर पट्टी लगी हुई थी. इस तेजी से स्वस्थ होने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. डॉक्टरों के अनुसार, सैफ को गहरी चोट लगी थी, तो फिर पांच दिन में वे कैसे पूरी तरह से फिट हो गए?

इस पर शिवसेना (शिंदे) के नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान को लेकर कुछ सवाल उठाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ की पीठ में 2.5 इंच तक चाकू घुसा था, और ऑपरेशन लगातार 6 घंटे चला था. फिर सिर्फ 5 दिन में इतने फिट कैसे हो गए?' संजय निरुपम के सवाल ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दिया है.

'CCTV फुटेज कहां है?' संजय निरुपम का सवाल

संजय निरुपम ने इस संदर्भ में आजतक से बातचीत करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि सैफ अली खान जल्दी ठीक हों, लेकिन जिस तरह से पूरे मुंबई में उस हमले को लेकर सवाल उठाए गए थे, अब वो सवाल फिर से खड़े हो गए हैं.' संजय निरुपम ने सैफ के फिटनेस को लेकर कहा, 'अस्पताल में लहूलुहान हालत में पहुंचे सैफ उछलते-कूदते हुए अस्पताल से बाहर कैसे आ सकते हैं? क्या यह मुमकिन है?'

उन्होंने यह भी सवाल किया कि सैफ का वो CCTV फुटेज कहां है, जिसमें हमले की पूरी घटना कैद हो सकती थी. इसके अलावा उस दिन की पूरी घटना को याद करते हुए संजय निरुपम ने एक सवाल ये भी उठाया कि, 'क्या कोई नाबालिग अपने पिता को अस्पताल लेकर जा सकता है?'

आठ नौकर थे, फिर भी हमला कैसे हुआ?

संजय निरुपम ने आगे कहा, 'सैफ के घर में आठ नौकर थे, तो फिर इतनी बड़ी घटना कैसे हुई? पुलिस ने तीन दिन में तीन आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन क्या ये मामला सच में सुलझ गया?' उनका यह भी कहना था कि अभियुक्त का बांग्लादेशी होना अब भी एक सवाल बना हुआ है. 'क्या कोई खेल चल रहा है, हमें इसका पता लगाना होगा,' निरुपम ने अपनी चिंता जाहिर की.