menu-icon
India Daily

तीर्थनगरी ऋषिकेश में 'महापाप', ब्लिकिंट के बैग में से निकली शराब के सैकड़ों पव्वे, वीडियो में देखें 'अधर्म'

ऋषिकेश में आबकारी विभाग ने ब्लिंकिट के लोगो वाले बैग से शराब के दर्जनों पव्वे बरामद किए. एक युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई है. प्रशासन का मानना है कि ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर अवैध शराब की सप्लाई हो रही थी.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
तीर्थनगरी ऋषिकेश में 'महापाप', ब्लिकिंट के बैग में से निकली शराब के सैकड़ों पव्वे, वीडियो में देखें 'अधर्म'
Courtesy: @KumaonJagran x account

ऋषिकेश: आबकारी विभाग ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए तीर्थनगरी ऋषिकेश में ब्लिंकिट कंपनी के नाम वाले बैग से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर एक युवक को पकड़ लिया, जिसके पास से दर्जनों शराब के पव्वे मिले. यह वही बैग थे जिनका इस्तेमाल आमतौर पर किराने और घरेलू सामान की डिलीवरी के लिए किया जाता है. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस दोनों के सामने नए सवाल खड़े कर दिए हैं.

आबकारी विभाग को सूचना मिली कि शहर के कुछ इलाकों में डिलीवरी के नाम पर अवैध शराब की आपूर्ति की जा रही है. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक युवक ब्लिंकिट के लोगो वाले डिलीवरी बैग के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. तलाशी लेने पर बैग में दर्जनों पव्वे शराब के मिले, जिन पर किसी तरह की वैध बिक्री रसीद नहीं थी.

देखें वीडियो

जांच में क्या आया सामने?

आबकारी अधिकारी ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह युवक शराब की अवैध सप्लाई का हिस्सा था और डिलीवरी बैग का इस्तेमाल केवल पहचान से बचने के लिए किया जा रहा था. अधिकारी ने यह भी कहा कि अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह अवैध शराब किस सप्लाई चैन से लाई जा रही थी और कहां-कहां भेजी जाती थी.

पहले भी ऐसे मामले आए सामने

इस मामले ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर गैरकानूनी गतिविधियों के लिए डिलीवरी बैगों का दुरुपयोग हुआ हो. इससे पहले भी कई शहरों में डिलीवरी एजेंट बनकर मादक पदार्थों या शराब की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं.

डिलीवरी कंपनियों को जारी हुआ ये अलर्ट

ऋषिकेश जैसे धार्मिक और पर्यटन केंद्र में इस तरह का मामला सामने आना बेहद गंभीर माना जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं शहर की छवि को खराब कर सकती हैं. प्रशासन ने ब्लिंकिट और अन्य डिलीवरी कंपनियों को भी अलर्ट जारी किया है कि उनके नाम का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.

आबकारी विभाग ने दिए ये निर्देश

आबकारी विभाग ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी डिलीवरी वाहनों और कर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए. अधिकारियों का कहना है कि यह घटना प्रशासन को सतर्क करने वाला संकेत है कि शहरों में आधुनिक सेवा प्रणाली की आड़ में गैरकानूनी कामकाज पनप सकते हैं.