बॉलीवुड की इन क्वीन्स ने 'चश्मिश लुक' से जीते दिल


Antima Pal
20 Jan 2026

करीना ने जीता दिल

    'चश्मिश' लुक ने हमेशा एक्ट्रेसेस को सिंपल, स्मार्ट, सॉफ्ट और रिलेटेबल बनाया है.

चश्मिश लुक में लगीं क्यूट

    फिल्म '3 इडियट्स' में बेबो ने अपने लुक में मस्ती भर दी.

सारा ने भी निभाया किरदार

    अभिनेत्री सारा अली खान 'मेट्रो… इन दिनों' में इसे फिर से लेकर आई हैं.

हर तरफ हुए चर्चे

    उनके मोटे फ्रेम वाले चश्मे उन्हें थोड़ा बिखरा हुआ लेकिन प्यारा लुक देते हैं

अब मृणाल ने लिया चश्मिश लुक

    मृणाल ठाकुर भी 'दो दीवाने शहर में' के साथ इस सूची में शामिल हो रही हैं.

हर किसी को पसंद आया पोस्टर

    पोस्टर में उन्हें चश्मा पहने देखा जा सकता है.

सबसे ज़्यादा पसंद किया गया लुक

    'कल हो ना हो' में प्रीति ज़िंटा का चश्मिश लुक सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले लुक्स में से एक है.

फैंस ने बरसाया प्यार

    उन्होंने नैना कैथरीन कपूर का किरदार निभाया था, उनके मोटे काले चश्मे बहुत मशहूर हो गए.

दीपिका के भी रहे चर्चे

    'ये जवानी है दीवानी' में दीपिका पादुकोण ने चश्मिश लुक को एक नया अर्थ दिया.

हर किसी को आया पसंद

    उन्होंने नैना का किरदार निभाया, जो एक शांत स्वभाव की मेडिकल छात्रा थी.

More Stories