menu-icon
India Daily

कौन है यूट्यूबर की दुल्हन? बहन ने कर दिया एक्टर का पर्दाफाश! खोल दी पोल, धर्म बदलकर किया निकाह

फेमस यूट्यूबर अदनान शेख इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार खबरों में बने हुए है. एक्टर ने अपनी शादी में अपने तमाम दोस्तो को बुलाया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई है. हालाकिं एक चीज है जिसे जानने के लिए हर कोई बेकरार है, और वह है यूट्यूबर की बेगम का चेहरा जो अब सामने आ चुका है.

auth-image
Babli Rautela
Adnaan Shaikh wife Ayesha
Courtesy: Instagram

Adnaan Shaikh: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदनान शेख, जिन्होंने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से शादी की है, पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच यूट्यूबर की बहन इफ्फत ने उन पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.

इफ्फत ने न केवल अदनान पर उनके और उनके ससुर के साथ शारीरिक रूप से मारपीट करने का आरोप लगाया, बल्कि बिग बॉस ओटीटी 3 फेम पर कुछ चौंकाने वाले आरोप भी लगाए, जिसमें दावा किया गया कि उनकी पत्नी आयशा एक हिंदू थीं, जो ऋद्धि जाधव नाम से जानी जाती थीं और उन्होंने उनसे शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था.

आयशा ने खोली भाई अदनान की पोल

जहां आयशा और अदनान ने पपराज़ी और शादी में आए मेहमानों को निर्देश दिए की वे क्लिक की गई किसी भी तस्वीर में दुल्हन का चेहरा न दिखाएँ, वहीं इफ्फत, जिन्होंने अदनान के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आयशा का चेहरा दिखा दिया है. अपने इंटरव्यू में, इफ्फत ने यह भी दावा किया कि आयशा एक इंडिगो की एयरहोस्टेस रिद्धि जाधव थीं और अदनान और रिद्धि ने पिछले साल (2023) नवंबर में शादी की थी.

इफ्फत ने आयशा की उस समय की अनदेखी तस्वीरें भी साझा कीं, जब उनका नाम 'रिद्धि जाधव' था. जबकि अदनान के फैन क्लब और इफ्फत की तरफ से भी लगातार कीचड़ उछाला जा रहा है, इफ्फत ने आज फिर से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी और रिद्धि (आयशा) की एक सेल्फी भी साझा की. वहीं एक दुसरी तस्वीर में, उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ रिद्धि की एक तस्वीर भी साझा की.

Ayesha
Ayesha Instagram

क्या है पूरी सच्चाई

जांच पड़ताल और थोड़ी खोजबीन करने के बाद हमें पता चला की, इफ्फत की साझा की गई तस्वीरों और उनके द्वारा बताए गए नाम (रिद्धि जाधव) के मुताबिक, हमें इंडिगो के आधिकारिक हैंडल पर टैग की गई उनकी तस्वीरें भी मिलीं. हालाँकि, उनका अकाउंट, जो 'रिद्धि जाधव' नाम से था, अब बंद कर दिया गया है.

Ayesha
Ayesha Instagram

वहीं एक और में 'टेली ग्लैम' नाम से जाने जाने वाले एक मीडिया हैंडल/इंस्टाग्राम पेज ने भी अदनान के साथ उनकी बातचीत का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें अदनान ने उनसे एक वीडियो को हटाने के लिए कहा है. हैंडल ने पिछले साल दुबई की अपनी यात्रा से अदनान और आयशा (रिद्धि) की एक अनदेखी तस्वीर भी साझा की है.