Yo Yo Honey Singh: भारतीय संगीत जगत के मशहूर रैपर और संगीत निर्माता यो यो हनी सिंह ने महान संगीतकार ए.आर. रहमान को एक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. हनी ने अपने दाहिने कंधे पर रहमान के साइन वाला एक टैटू बनवाया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया. इस अनोखे अंदाज में उन्होंने रहमान को 'Legend' करार देते हुए उनके भारतीय संगीत में योगदान के लिए अपनी गहरी आभार व्यक्त की. यह टैटू न केवल हनी की तारीफ का प्रतीक है, बल्कि यह संगीत प्रेमियों के लिए एक प्रेरणादायक पल भी है.
हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में टैटू बनवाते हुए ए.आर. रहमान का गाना 'तू ही रे' गुनगुनाया. वीडियो में वह अपनी पीठ पर टैटू बनवाते नजर आए, जिसमें रहमान का साइन उनके दाहिने कंधे पर उकेरा गया. हनी ने भावुक होकर कहा, 'यह प्यारे दिग्गज श्री ए.आर. रहमान के लिए मेरे प्यार के लिए है. मैं आपसे प्यार करता हूं सर. यह आपके लिए है. मुझे अपने संगीत से आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद. आप ही की वजह से मैं आज एक संगीतकार हूं. मैं आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा.'
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यारे जीवित दिग्गज @arrahman सर के लिए एक रात में मेरा तीसरा टैटू!! मैं आपसे प्यार करता हूं सर, हर चीज के लिए शुक्रिया.' यह टैटू हनी के लिए केवल एक कला नहीं, बल्कि उनके प्रेरणास्रोत के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा का प्रतीक है.
Also Read
- China Super H Bomb: परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक, चीन ने किया 'नो-रेडिएशन सुपर बम' का टेस्ट
- एयर इंडिया प्लेन क्रैश में अब 'आत्महत्या' वाली थ्योरी, ICPA ने AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट पर जताई कड़ी आपत्ति
- Saroja Devi Died: दिग्गज कन्नड़ एक्ट्रेस सरोजा देवी का 87 की उम्र में निधन, 200 से अधिक फिल्मों में छोड़ी अमिट छाप
42 वर्षीय रैपर यो यो हनी सिंह लंबे समय से ए.आर. रहमान के फैन रहे हैं और कई मौकों पर उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने रहमान के संगीत को अपनी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत बताया है. हनी ने भविष्य में रहमान के साथ मिलकर एक ग्रैमी-योग्य ट्रैक बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा भी व्यक्त की है. यह टैटू उनके लिए न केवल एक व्यक्तिगत श्रद्धांजलि है, बल्कि संगीत जगत में रहमान के अपार योगदान को सम्मानित करने का एक तरीका भी है.
हनी सिंह ने हाल ही में अपने नए म्यूजिक वीडियो 'तेरी यादें' के साथ धमाकेदार वापसी की है. इस गाने में नरगिस फाखरी और अंतरराष्ट्रीय कलाकार ग्रिनी ने भी हिस्सा लिया है. यह ट्रैक उनके एल्बम 'ग्लोरी' का हिस्सा है, जिसमें 10 अलग-अलग भाषाओं में गाने शामिल हैं. इस एल्बम के जरिए हनी ने एक बार फिर अपनी संगीत निर्माण की प्रतिभा को साबित किया है. रहमान को दी गई यह श्रद्धांजलि उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो उनके प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है.