menu-icon
India Daily

IND vs ENG: ICC को लेना चाहिए एक्शन...सिराज के लिए किसने मांगी सजा

कुक ने कहा कि यह अस्वीकार्य है, लेकिन अब दोष किसका है? क्या डकेट सीधे उसके पास गया और उसे पता था कि वह क्या कर रहा है? फिर भी आपको किसी के मुंह पर इस तरह चिल्लाना नहीं चाहिए. मैं पूरे दिल से कहता हूं कि यह गलत था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
siraj
Courtesy: Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच 2025 में चल रही एंडरसन-टेंडुलकर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नया रंग दिखाया है. जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो कई विशेषज्ञों ने माना कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली यह युवा भारतीय टीम अनुभव की कमी और इंग्लैंड के 'बैजबॉल' के सामने टिक नहीं पाएगी. लेकिन गिल और उनकी टीम ने न केवल आलोचकों को गलत साबित किया, बल्कि सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया और लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में 2-1 की बढ़त की ओर अग्रसर है. 

हालांकि, इस टीम की सबसे खास बात यह है कि ये खिलाड़ी कितने असामान्य रूप से आक्रामक और आपके सामने आक्रामक हैं, या अगर कोई यकीन करे तो हो चुके हैं. लगातार स्लेजिंग, विपक्षी खिलाड़ियों से नोकझोंक. मतलब, यह टीम कब से बदमाशों का झुंड बन गई, है ना? अगर शुभमन गिल ने तीसरे दिन स्टंप्स के पास आक्रामक रुख़ अपनाया, तो मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन भी इसे जारी रखा. सिराज,अपने स्वभाव के अनुसार हमेशा अपनी बात रखते हैं और थोड़े ज़्यादा ही आक्रामक होते हैं. लेकिन अपने मानकों के हिसाब से भी रविवार को यह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ लगभग जुर्माना भरने के कगार पर था.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद, उनके कंधे पर चोट लगने के बाद, उन्होंने जो ज़बरदस्त विदाई दी उससे ज़्यादा कुछ नहीं. अंपायर तुरंत हरकत में आ गए और हादसा टल गया, लेकिन पूर्व एलिस्टर कुक को लगता है कि सिराज ने अपनी हद पार कर दी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि सिराज को इस तरह का व्यवहार करने की कोई जरूरत नहीं थी, खासकर जब वह पहले ही अपने प्रतिद्वंद्वी को आउट कर चुके थे.

कुक ने कहा कि यह अस्वीकार्य है, लेकिन अब दोष किसका है? क्या डकेट सीधे उसके पास गया और उसे पता था कि वह क्या कर रहा है? फिर भी आपको किसी के मुंह पर इस तरह चिल्लाना नहीं चाहिए. मैं पूरे दिल से कहता हूं कि यह गलत था. कोई शारीरिक संपर्क नहीं होना चाहिए. हां विकेट का जश्न ऐसे मनाओ जैसे कि तुम सच में चाहते हो. लेकिन तुमने उसे आउट कर दिया है तुम्हें तीन इंच दूर से उसकी आंखों में देखकर उसके मुंह पर चिल्लाने की जरूरत नहीं है.