menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: इन 6 बॉलीवुड सितारों ने डांस मूव्स से इंटरनेट पर मचाया तहलका, हुक स्टेप्स देख सब हुए फिदा

Year Ender 2024: शाहिद कपूर के 'Teri Baaton Main Aisa Uljha Jiyan' गाने के डांस मूव्स से लेकर जूनियर एनटीआर के 'Devara: Part 1' में डांस तक, इस साल हमें कई यादगार डांस मूव्स देखने को मिले.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
2024 Actors Best Dance
Courtesy: Pinterest

2024 Actors Best Dance: साल 2024 में बॉलीवुड सितारों ने अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों को चौंका दिया. इन हुक स्टेप्स ने न केवल सिनेमाघरों में धमाल मचाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हर जगह राज किया. आइए जानते हैं, कौन से स्टार्स के डांस मूव्स ने इस साल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.

जूनियर एनटीआर

NTR Jr. ने 'Ayudha Pooja' गाने पर धमाकेदार डांस किया, जिससे फेस्टिव सीजन में हर पार्टी की शान बन गई. उनकी एनर्जी और परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. 

ऋतिक रोशन 

Hrithik Roshan का डांस हमेशा ही शानदार होता है और 'Sher Khul Gaye' में उनका परफॉर्मेंस बिल्कुल जादुई था. उनका स्टाइल ने गाने को और भी खास बना दिया. 

विक्की कौशल

Vicky Kaushal ने 'Tauba Tauba' गाने पर जबरदस्त एनर्जी दिखाई. उनकी हुक स्टेप्स ने हर पार्टी और वायरल डांस चैलेंज में धूम मचाई. बता दें, एक्टर की पत्नी कटरीना कैफ ने भी उनके डांस की खूब तारीफ की थी. 

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने 'तेरी बातों में ऐसा...' गाने में रोमांस और रिदम का बेहतरीन मिश्रण किया. उनका एक्सप्रेशन और डांस मूव्स दर्शकों के दिलों में बस गए. गाने के अलावा लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी. फिल्म में शाहिद कपूर ने अपने लुक्स से हर किसी को दीवान बना दिया है. 

राजकुमार राव

राजकुमार राव का 'Aayi Nai' गाने पर डांस ने दर्शकों को अपनी अद्भुत एनर्जी से झूमने पर मजबूर किया. उनकी मजेदार मूव्स ने गाने को सुपरहिट बना दिया. इसके अलावा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहला मचा दिया था. 

कार्तिक आर्यन

 कार्तिक आर्यन ने 'Hare Ram Hare Krishna' गाने पर फिर से डांस का जादू बिखेरा. उनकी हुक स्टेप्स ने पार्टी मूड को और भी एंटरटेनिंग बना दिया. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के होंठों पर ये गाना बस गया था.