मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी अपकमिंग समुद्री डाकू एडवेंचर फिल्म द ब्लफ से पहला लुक रिलीज कर दिया गया है. यह लुक मशहूर एस्क्वायर मैगजीन के जरिए सामने आया, जिसे प्रियंका ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीरों में प्रियंका का अंदाज बेहद खतरनाक और ताकतवर दिखाई दे रहा है. उन्होंने इस फिल्म में ब्लडी मैरी नाम की समुद्री डाकू का किरदार निभाया है.
द ब्लफ प्रियंका चोपड़ा के करियर की पहली समुद्री डाकू फिल्म है. पहले लुक में वह डार्क फिटेड कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं और उनके हाथ में हथियार है. एक तस्वीर में वह हवा में उछलते हुए दुश्मन पर हमला करती दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने ब्लडी मैरी के रूप में अपना लुक शेयर करते हुए बताया कि यह किरदार सिर्फ एक समुद्री डाकू नहीं बल्कि एक मां और रक्षक भी है. उनके इस कैप्शन के बाद फैंस के बीच कहानी को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. माना जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार भावनात्मक गहराई के साथ साथ जबरदस्त एक्शन भी दिखाएगा.
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास ने भी द ब्लफ से उनके पहले लुक पर अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय को देखने के लिए उत्साहित है. निक का यह रिएक्शन भी तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने इस जोड़ी की जमकर तारीफ की.
द ब्लफ को फ्रैंक ई फ्लावर्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोडक्शन से कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं. इसमें एंथनी रूसो और जो रूसो जैसे चर्चित फिल्ममेकर शामिल हैं. इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा जोनास माइकल डिस्को और एंजेला रूसो ओस्टोट भी इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं. इतनी मजबूत टीम की वजह से फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.