IND Vs SA

'हमें ब्लैकमेल किया जा रहा है...', धुरंधर की रिलीज से पहले पेड प्रमोशन पर यामी गौतम का खुलासा

धुरंधर की रिलीज से ठीक पहले यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में पैसे देकर हाइप बनाने और पैसे न देने पर नेगेटिव कवरेज करने के ट्रेंड पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने इसे ब्लैकमेलिंग जैसा बताया और इंडस्ट्री से एकजुट होकर इस चलन को खत्म करने की अपील की.

Social Media
Babli Rautela

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर की रिलीज से ठीक एक दिन पहले इंडस्ट्री में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पैसे देकर हाइप बनाने के बढ़ते चलन के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई है. यामी ने कहा कि यह चलन अब हद से आगे बढ़ चुका है और प्रोड्यूसर तथा कलाकारों पर दबाव बनाकर उनसे पैसा वसूला जा रहा है.

गुरुवार को यामी ने एक्स पर लंबा नोट लिखते हुए बताया कि कैसे फिल्म की मार्केटिंग के नाम पर कई लोग पैसे मांगते हैं. अगर कोई मना कर दे तो रिलीज से पहले ही फिल्म के बारे में लगातार नेगेटिव बातें लिखी जाती हैं.

पेड फिल्म हाइप के खिलाफ यामी गौतम

यामी ने लिखा, 'कुछ ऐसा है जो मैं बहुत समय से कहना चाह रही थी मुझे लगता है कि आज वह दिन है और मुझे कहना ही होगा. फिल्म की मार्केटिंग के नाम पर पैसे देने का यह तथाकथित ट्रेंड ताकि फिल्म के लिए अच्छी हाइप बन सके वरना वे लगातार नेगेटिव बातें लिखते रहेंगे फिल्म रिलीज होने से पहले भी जब तक आप उन्हें पैसे नहीं देते यह एक तरह की जबरदस्ती वसूली जैसा लगता है. सिर्फ इसलिए कि यह अरेंजमेंट किसी के लिए भी एक्सेसिबल है चाहे फिल्म को हाइप करना हो या किसी दूसरे एक्टर या फिल्म के खिलाफ नेगेटिविटी फैलाना हो यह एक ऐसी मुसीबत है जो हमारी इंडस्ट्री के भविष्य पर बड़े पैमाने पर असर डालने वाली है.'

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह नया नॉर्मल नहीं होना चाहिए. यह ट्रेंड एक दिन सबको नुकसान पहुंचाएगा और अगर पिछले कुछ सालों की सच्चाई सामने आ जाए तो कई लोग खुद हैरान हो जाएंगे कि सफलता के नाम पर क्या क्या छिपा हुआ है.

यामी ने कहा यह ट्रेंड इंडस्ट्री को खा जाएगा

यामी ने आगे कहा, 'बदकिस्मती से अगर किसी को लगता है कि इसमें कोई नुकसान नहीं है और चलो इसे करते हैं क्योंकि यह नया नॉर्मल है तो वह गलत है. यह ट्रेंड का मॉन्स्टर आखिरकार सबको काटेगा.'

उन्होंने जोर देकर कहा कि इंडस्ट्री को अब एकजुट होकर इस खतरनाक संस्कृति का विरोध करना चाहिए. उनका कहना था कि कोई भी ऐसे काम की हिम्मत नहीं करेगा अगर पूरा फिल्म जगत एकजुट होकर इसका विरोध करे.

पति आदित्य धर की कड़ी मेहनत का जिक्र

यामी ने इसमें अपने पति और डायरेक्टर आदित्य धर का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'मैं यह एक बहुत ईमानदार आदमी की पत्नी के तौर पर कह रही हूं जिसने अपनी टीम के साथ मिलकर अपनी कड़ी मेहनत विजन और हिम्मत से इस फिल्म को कुछ ऐसा बनाने के लिए सब कुछ दिया है जिस पर मुझे पता है कि भारत को गर्व होगा.'

उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री की एक सदस्य होने के नाते चाहती हैं कि भारतीय सिनेमा अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़े न कि इस तरह के चलन से खराब हो. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने और उसे दर्शकों के सामने रखने की खुशी को खत्म न करें. दर्शकों को खुद तय करने दें कि वे फिल्म के बारे में क्या सोचते हैं.