menu-icon
India Daily

अनुष्का से प्रियंका तक, वर्ल्ड कप जीतने के बाद झूमा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर दी बधाई

भारत ने 52 साल बाद अपना पहला आईसीसी महिला विश्व कप जीता है. बॉलीवुड से अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, एसएस राजामौली समेत कई सितारों ने टीम इंडिया को बधाई दी है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.

babli
Edited By: Babli Rautela
अनुष्का से प्रियंका तक, वर्ल्ड कप जीतने के बाद झूमा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर दी बधाई
Courtesy: Social Media

मुंबई: 2 नवंबर 2025 का दिन भारतीय खेल इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर 52 साल का इंतजार खत्म कर दिया. यह ऐतिहासिक जीत नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मिली, जहां पूरे देश की निगाहें इस फाइनल मुकाबले पर टिकी थीं.

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक से बधाइयों का तांता लग गया. अभिषेक बच्चन ने एक्स पर लिखा, 'आओ इंडिया! विश्व चैंपियन! शाबाश महिलाओं.'

सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, 'पसीना, हौसला, हिम्मत और निश्छल दिल – इन सबने इतिहास रच दिया. हमारी बेटियों ने शोहरत का पीछा नहीं किया, उन्होंने उसे जीत लिया.'

वहीं अजय देवगन ने लिखा, 'एक ऐसी रात जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे. धन्यवाद चैंपियंस, आपने साबित किया कि सच्चा धैर्य क्या होता है.'

Ajay Devgan
Ajay Devgan Instagram

खुशी से झूमा बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारी चैंपियन टीमइंडिया को बधाई. आपने इतिहास रच दिया.'

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra Instagram

अनुष्का शर्मा ने खुशी जताते हुए लिखा, 'आप सभी सच्ची चैंपियन हैं! यह जीत सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक नई प्रेरणा है.'

Anushka Sharma
Anushka Sharma Instagram

कियारा आडवाणी ने कहा, 'क्या अद्भुत क्षण है! आपने पूरे देश को गर्व महसूस कराया.'

एसएस राजामौली समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई

‘आरआरआर’ निर्देशक एसएस राजामौली ने लिखा, 'विश्व की चैंपियन! दीप्ति की हरफनमौला प्रतिभा और शैफाली की विस्फोटक बल्लेबाजी ने गौरव की राह दिखाई.'

अर्जुन कपूर ने कहा, 'प्रेरणादायक! सलाम टीम इंडिया.'
एल्विश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह जीत हर भारतीय लड़की के लिए एक प्रेरणा है.'


तृप्ति डिमरी ने सरल शब्दों में कहा, 'उन्होंने कर दिखाया. महिलाओं ने दिखाया कि यह कैसे किया जाता है.'

फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया. शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. स्टेडियम में 'भारत! भारत!' के नारे गूंज उठे और हर चेहरे पर गर्व की चमक थी.