मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने फैंसों को एक बार फिर खास तोहफा दिया है. हर साल की तरह इस बार भी हजारों फैंस उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर जमा हुए, लेकिन इस बार शाहरुख ने बालकनी से नहीं, बल्कि खास मीट एंड ग्रीट सेशन के बाद गेट पर आकर फैंसों का अभिवादन किया. यह पल बेहद भावुक था, लेकिन कुछ ही देर में भीड़ इतनी बढ़ गई कि सिक्योरिटी टीम को तुरंत हरकत में आना पड़ा.
रविवार को शाहरुख खान ने मुंबई में एक खास फैंस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद जब वे बाहर निकले, तो मन्नत के बाहर पहले से ही भारी भीड़ उनका इंतजार कर रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख गेट के पास लगे काले बैरिकेड्स के पीछे से निकलकर हाथ हिलाते हुए अपने फैंस का अभिवादन कर रहे हैं.
जब शाहरुख अपने फैंस के और करीब आने की कोशिश करते हैं, तो भीड़ जोश में गेट की ओर बढ़ जाती है. इसी दौरान एक फैन उनका हाथ पकड़ने की कोशिश करता है, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी टीम तुरंत आगे बढ़ती है और शाहरुख को सुरक्षित अंदर ले जाती है. इस घटना के बावजूद एक्टर शांत और मुस्कुराते हुए फैंस को हाथ हिलाकर धन्यवाद देते नजर आए.
King Striking The SRK Pose On #SRKDay - Nothing Short Of Cinematic Perfection 🎬❤️ @iamsrk #SRK #ShahRukhKhan #KingKhan #SRKUniverse #King #HappyBirthdaySRK #SRKDay pic.twitter.com/rUacoUWbBg
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 2, 2025Also Read
सुरक्षा कारणों और मन्नत में चल रहे नवीनीकरण के चलते इस बार शाहरुख खान अपने घर की बालकनी से फैंस का अभिवादन नहीं कर सके. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले ही बताया था कि प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए उन्हें बाहर आने से मना किया है. उन्होंने लिखा, 'मैं उन सभी से माफ़ी चाहता हूं जो बाहर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सबकी सुरक्षा के लिए मुझे रोका गया है. यकीन मानिए, मैं आपसे ज़्यादा आपको मिस करूंगा.'
शाहरुख ने इस साल अपना जन्मदिन अलीबाग में परिवार और करीबी दोस्तों, करण जौहर, फराह खान, रानी मुखर्जी आदि के साथ मनाया. इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. इसी खास मौके पर उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ का पहला टीज़र भी रिलीज किया गया, जिसमें शाहरुख सफेद बालों वाले जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे.