menu-icon
India Daily

शाहरुख खान ने जन्मदिन पर फैंस की 'मन्नत' नहीं की पूरी, बादशाह ने X पर पोस्ट कर मांगी माफी

शाहरुख खान के जन्मदिन पर 'मन्नत' के बाहर भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन किंग खान सुरक्षा कारणों से फैंस से नहीं मिल पाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा 'आपकी सुरक्षा मेरे लिए सबसे जरूरी है.'

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
शाहरुख खान ने जन्मदिन पर फैंस की 'मन्नत' नहीं की पूरी, बादशाह ने X पर पोस्ट कर मांगी माफी
Courtesy: social media

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने जब अपने जन्मदिन पर फैंस से मुलाकात टालने का ऐलान किया, तो लाखों दिल टूट गए. हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर से फैंस 'मन्नत' के बाहर पहुंच चुके थे ताकि अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पा सकें. 

लेकिन भीड़ बढ़ने और सुरक्षा को देखते हुए अभिनेता ने बाहर न आने का फैसला किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश जारी कर फैंस से माफी मांगी और उनके प्यार के लिए आभार जताया.

मन्नत के बाहर उमड़ी भारी भीड़

हर साल की तरह इस बार भी शाहरुख खान के जन्मदिन पर 'मन्नत' के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. मुंबई पुलिस को भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम करने पड़े. फैंस रातभर सड़क पर खड़े होकर अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने का इंतजार करते रहे. कई लोग देश के कोने-कोने से आए थे, तो कुछ विदेशी फैंस भी शामिल हुए. माहौल बिल्कुल त्योहार जैसा था, लेकिन सुरक्षा कारणों से शाहरुख को अपना फैसला बदलना पड़ा.

'आपकी सुरक्षा सबसे पहले'

शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अधिकारियों ने मुझे सूचित किया है कि मैं मन्नत के बाहर नहीं आ पाऊंगा'. भीड़ नियंत्रण को लेकर चिंता जताई गई है और यह फैसला आप सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आप सबसे दिल से माफी मांगता हूं, लेकिन आपकी सुरक्षा मेरे लिए सबसे जरूरी है.' उनका यह संदेश पढ़ते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर प्यार और समझदारी दिखाते हुए उनका समर्थन किया.

'आपका इशारा ही काफी है'

शाहरुख खान के इस फैसले से जहां कुछ फैंस निराश हुए, वहीं कई लोगों ने उनकी संवेदनशीलता की तारीफ की. ट्विटर पर #WeUnderstandSRK और #HappyBirthdaySRK जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'आपका एक इशारा ही काफी है, हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'हर साल की तरह आपसे मिलने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन हम समझते हैं कि भीड़ की वजह से ये जरूरी था.'

हर साल खास होती है ‘मन्नत’ की झलक

शाहरुख खान हर साल अपने जन्मदिन पर ‘मन्नत’ की बालकनी से फैंस का अभिवादन करते हैं. यह पल अब परंपरा बन चुका है. इस दौरान फैंस पटाखे जलाते हैं, पोस्टर और बैनर लगाते हैं और 'आई लव यू एसआरके' के नारे लगाते हैं. लेकिन इस बार यह परंपरा सुरक्षा कारणों से टूट गई. हालांकि, अभिनेता ने वादा किया है कि वह जल्द ही फैंस से किसी दूसरे मौके पर मिलेंगे.

किंग खान ने जताया आभार

अपने संदेश के अंत में शाहरुख खान ने लिखा, 'आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से शुक्रिया. मैं वादा करता हूं कि हम जल्द ही किसी सुरक्षित मौके पर मिलेंगे. तब तक, अपना और दूसरों का ध्यान रखें.' उनके इस संदेश ने फैंस के दिलों को छू लिया. कई लोगों ने लिखा कि यही वजह है कि वह आज भी बॉलीवुड के 'किंग' कहलाते हैं.