समांथा रूथ प्रभु या राज निदिमोरू कौन हैं ज्यादा अमीर?


Antima Pal
2025/12/01 14:23:52 IST

जानें दोनों में कौन ज्यादा रईस?

    आइए जानते हैं राज निदिमोरू और समांथा में से कौन ज्यादा अमीर है.

Credit: x

साउथ इंडस्ट्री की हैं पॉपुलर स्टार

    समांथा की बात करें तो वो साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं.

Credit: x

कितने अमीर हैं राज?

    रिपोर्ट के मुताबिक राज 80 से 85 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं.

Credit: x

इतने करोड़ की हैं मालकिन

    रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस 101 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं.

Credit: x

हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेसेस में से हैं एक

    वो साउथ इंडस्ट्री हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Credit: x

तस्वीरों पर दिल हार बैठे फैंस

    हाल ही में समांथा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर की है.

Credit: x

फोटोज हुई वायरल

    इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Credit: x

एक फिल्म से करती हैं इतना चार्ज

    एक्ट्रेस एक फिल्म का 3-5 करोड़ चार्ज करती हैं.

Credit: x

तिरुपति में हुआ राज का जन्म

    वहीं राज तेलुगू स्पीकिंग फैमिली से आते हैं और उनका जन्म तिरुपति में हुआ है.

Credit: x
More Stories