menu-icon
India Daily

कौन हैं दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू? जिसने खंडहर में पड़ी लावारिस बच्ची को बचाया, यहां जानिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी हाल ही में बरेली में एक लावारिस बच्ची को बचाने के बाद सुर्खियों में आईं. खुशबू ने 11 साल तक भारतीय सेना में सेवा की और मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुईं. वह फिलहाल में एक पूर्णकालिक वेलनेस कोच हैं और उनका एक सक्रिय यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में वीडियो पोस्ट करती हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
कौन हैं दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू? जिसने खंडहर में पड़ी लावारिस बच्ची को बचाया, यहां जानिए
Courtesy: social media

Who Is Khushboo Patani: अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने हाल ही में बरेली में एक लावारिस बच्ची को बचाने के बाद सुर्खियां बटोरीं और यूजर्स का दिल जीत लिया. भारतीय सेना में एक पूर्व मेजर खुशबू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें छोटी बच्ची को बचाते और अस्पताल ले जाते हुए देखा जा सकता है. खुशबू ने रोती हुई बच्ची को प्यार से लिया और उसे गोद में उठा लिया, इस दौरान वह अपने माता-पिता द्वारा उसे छोड़े जाने पर रो रही थी. हालांकि एक अलग पोस्ट में उन्होंने बताया कि लड़की को उसके माता-पिता ने नहीं छोड़ा था, बल्कि उसका अपहरण किया गया था और बाद में किडनैपर्स ने उसे छोड़ दिया.

कौन हैं दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू?

बच्ची अब अपने माता-पिता के पास वापस आ गई है और खुशबू की बदौलत उसे उचित देखभाल और उपचार भी मिल रहा है. खुशबू के इस साहसी काम ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और लोगों ने उनकी इस बात की खूब तारीफ की. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि खुशबू 11 साल तक भारतीय सेना का हिस्सा रही हैं.

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'एक पूर्व भारतीय सेना मेजर के रूप में, मैंने कई जीवन स्थितियों का सामना किया और मात्र 11 सालों में हजारों लोगों से मिली. इतने सारे स्थानों पर रहने और इतने सारे अनुभवों ने मेरे सारे ज्ञान को खोल दिया और मुझे एक अलग इंसान में बदल दिया.'

जिसने खंडहर में पड़ी लावारिस बच्ची को बचाया

सेना से बाहर निकलने के बाद खुशबू अब एक पूर्णकालिक वेलनेस कोच हैं, जिन्हें ध्यान अभ्यास में 15 साल से ज़्यादा का अनुभव है. उनके पास पोषण और फिटनेस प्रशिक्षण में प्रमाणन भी है और वे एक प्रमाणित और अनुभवी परामर्शदाता हैं. खुशबू का एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह हेल्दी लाइफस्टाइल, आसान वर्कआउट, मानसिक स्वास्थ्य और इसी तरह के अन्य विषयों पर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अन्य सामाजिक मुद्दों पर सामग्री के साथ-साथ उन वीडियो को भी शेयर करती हैं.

'भगवान उसे और आपको आशीर्वाद दें'

खुशबू द्वारा बच्ची को बचाने का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद यूजर्स ने उनके अच्छे काम की तारीफ की. सेलेब्स ने भी उनके जज्बे की तारीफ की. दिशा ने कमेंट किया, 'भगवान आपको और छोटी बच्ची को आशीर्वाद दें', जबकि भूमि पेडनेकर ने लिखा, 'भगवान उसे और आपको आशीर्वाद दें.'