menu-icon
India Daily

कहां थीं करीना कपूर? जब पति सैफ अली खान पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर रहा था घुसपैठ

सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को चौंका दिया है, हमला उस समय हुआ जब सैफ अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर के साथ घर पर थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और सैफ की हालत स्थिर बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kareena Kapoor
Courtesy: Social Media

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार (16 जनवरी) की सुबह उनके बांद्रा घर में डकैती करने के लिए घुसे घुसपैठ ने चाकू से हमला किया गया. इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब इस हमले के दौरान करीना कपूर खान की मौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं.

सैफ अली खान के घर पर हुए हमले की खबर ने हर किसी को चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक अज्ञात चोर उनके घर में घुसा और उनके परिवार की नौकरानी से भिड़ने लगा, तब सैफ ने बीच में मामला सुलझाने की कोशिश की तो इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया.

कहां थीं करीना कपूर ?

हमला उस समय हुआ जब सैफ अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर के साथ घर पर थे. वहीं, उनकी पत्नी करीना कपूर के बारे में कहा जा रहा है कि वह उस वक्त अपनी बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ बाहर थीं.

करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर इस दिन की झलक साझा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रात करीब 12 बजे अपनी 'गर्ल्स नाइट' की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें चार गिलास ड्रिंक्स दिख रहे थे. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि वे किसके घर पर थीं. करीना ने करीब 2 बजे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस तस्वीर को फिर से शेयर किया. खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि सैफ पर हमला रात 2:30 बजे हुआ था.

हमले के बाद अस्पताल पहुंची करीना 

सैफ पर हमला होने के बाद करीना कपूर सुबह करीब 4:30 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचीं. यह जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त हुई है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि जब हमला हुआ, तब करीना घर पर ही थीं. सैफ अली खान की पीआर टीम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए एक संदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि यह एक चोरी का प्रयास था. आधिकारिक नोट में कहा गया, 'सैफ अली खान के घर पर चोरी का प्रयास किया गया था. वह वर्तमान में अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं. हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें. यह पुलिस का मामला है.'

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. सैफ अली खान को हमले में गंभीर चोटें आईं, जिनमें गर्दन और पीठ पर चोटें शामिल हैं. अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

सैफ अली खान का वर्कफ्रंट

सैफ अली खान को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में देखा गया था, जो एक एक्शन-फिल्म थी, जिसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी थे. सैफ जल्द ही 'ज्वेल थीफ - द रेड सन चैप्टर' नामक एक हीस्ट थ्रिलर में जयदीप अहलावत के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं.