menu-icon
India Daily

फुल हो गया ‘महाकुंभ ग्राम’... 23 से पहले जगह मिल पाना मुश्किल, किराया जानकर खुली रह जाएंगी आंखें

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और सुविधाओं की बेहतरीन व्यवस्था ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया है. महाकुंभ ग्राम की टेंट सिटी इस आयोजन में ठहरने की प्रमुख सुविधा बन गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mahakumbh 2025
Courtesy: Social Media

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते महाकुंभ ग्राम की टेंट सिटी की बुकिंग पूरी तरह से फुल हो चुकी है. IRCTC के जरिए बुक होने वाले इन टेंटों में अब 23 जनवरी से पहले कोई जगह उपलब्ध नहीं है.

IRCTC के जरिए महाकुंभ ग्राम में उपलब्ध टेंट्स की बुकिंग तेजी से हो रही है. जानकारी के मुताबिक, पहली स्नान तिथि के बाद से ही यहां की बुकिंग ट्रेनों की तरह वेटिंग लिस्ट में बदल गई है. अगर आप आज बुकिंग करते हैं तो आपको कम से कम 23 जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा. विशेष स्नान वाले दिनों के लिए तो बुकिंग लगभग नामुमकिन हो चुकी है.

सुविधाओं से सुसज्जित टेंट सिटी

IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ ग्राम नामक टेंट सिटी बनाई गई है. यह टेंट सिटी प्रयागराज के सेक्टर-25, अरैल रोड, नैनी क्षेत्र में स्थित है. यहां श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 100 से अधिक डीलक्स और विला टेंट बनाए गए हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.

महंगे किराए ने उड़ाए होश

महाकुंभ ग्राम में ठहरने के लिए दो प्रकार के टेंट उपलब्ध हैं:

सुपर डीलक्स टेंट: दो व्यक्तियों के लिए प्रति दिन किराया ₹16,200.
विला टेंट: प्रति दिन किराया ₹20,000.

बच्चों के लिए विशेष प्रावधान

अगर आप टेंट में अतिरिक्त बेड की जरूरत महसूस करते हैं, तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा. सुपर डीलक्स में अतिरिक्त बेड का किराया ₹5,000 और विला में ₹7,000 है. वहीं, छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. 11 साल से कम उम्र के दो बच्चे नि:शुल्क रुक सकते हैं.

अमृत स्नान और प्रमुख स्नान के दिनों में बुकिंग की मांग चरम पर है. श्रद्धालुओं की आस्था और आयोजन की भव्यता के चलते हर कोई इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बनना चाहता है. यही कारण है कि इन दिनों टेंट सिटी में स्थान प्राप्त करना अत्यधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है.